उत्तर प्रदेश

UP: कानपुर में भीषण हादसा, ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर गिरा तेज रफ्तार ट्रक, चालक की मौत

Rahul Kumar Rawat

UP: कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के पांडू नहर पुल से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 40 फिट ऊपर से झांसी लाइन रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इस भीषण हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेलवे लाइन को बंद कराया। साथ ही ट्रक को रेलवे लाइन से हटाने का कार्य कराया। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

DCP राजेश कुमार सिंह ने घटना की सूचना देते हुए कहा, .पुल से ट्रक नीचे गिर गया। घटना में ट्रक चालक की मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को हटाया जा रहा है। जल्दी ही रेलवे ट्रैक को चालू कर दिया जाएगा। राहत कार्य चल रहा है।

वरिष्ट पुलिस अधिकारी आशुतोष सिंह ने कहा कि, कानपुर से झांसी स्टेशन को जाने वाली लाइन जो झांसी मंडल में आता है एक ट्रक जो हाईवे पुल से झांसी रेलवे ट्रैक पर गिर गया है। जिससे ओ एच ई लाइन टूट गई है। ट्रैक पर ट्रक गिरने और लाइन टूटने से रेल गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है। डाउन ट्रैक पर आवागमन चालू हो गया है। झांसी से आने वाली ट्रेनें आने लगेंगी। तीन गाड़ियों बाधित हुई हैं। जिसमें दो झांसी की तरफ और एक कानपुर की तरफ वाली रेल गाड़ी बाधित हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।