उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh: लखनऊ में 10 मार्च तक धारा 144 लागू

Desk Team

Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और आगामी त्योहारों के मद्देनजर 18 मार्च तक धारा 144 लागू कर दी गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने इस विषय पर एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें इस दौरान लागू होने वाले कई प्रतिबंधों की सूची है।

Highlights:

  • विभिन्न परीक्षाएं आयोजन को लेकर विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है
  • लखनऊ में धारा 144 के तहत, राजधानी में धरना प्रदर्शन जैसे आयोजनों पर रोक रहेगी
  • इसके साथ कुछ मार्गों पर आवागमन भी नियंत्रित किया जाएगा

इस आदेश को जारी करते हुए बताया गया है कि महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, शबे बरात से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाएं आयोजित की जानी है, इसी को लेकर विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है। लखनऊ में धारा 144 के तहत, राजधानी में धरना प्रदर्शन जैसे आयोजनों पर रोक रहेगी। इसके साथ कुछ मार्गों पर आवागमन भी नियंत्रित किया जाएगा।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर अयोध्या, दिनांक 25 जनवरी को हजरत अली का जन्म दिवस, दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, दिनांक 14 फरवरी को बसन्त पंचमी, दिनांक 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, दिनांक 26 फरवरी को शबे बारात व दिनांक 08 मार्च को महाशिवरात्रि आदि पर्व आयोजित होंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।