वायरल न्यूज़

घर के बालकनी में खड़े होकर शख्स को सिगरेट पीना पड़ गया भारी, लग गया जुर्माना

Desk Team

हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसी खबर आ जाती है, जिसे जानने के बाद आपको हैरानी होती होगी। अब हाल ही में एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसके मुताबिक एक शख्स को घर के बालकनी में खड़े होकर सिगरेट पीना भारी पड़ गया। इस मामले के बाद शख्स के ऊपर जुर्माना भी लगाया गया और इस जु्र्माने की भरपाई भी उसको करनी पड़ी।

शख्स को सिगरेट पीना पड़ा भारी

जानकारी के अनुसार यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसाइटी में अपने घर की बालकनी पर सिगरेट पीना उस समय मंहगा पड़ गया। जब इस शख्स पर जुर्माना लगया गया। दरअसल यह जुर्माना सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में रहने वाले एक युवक पर इसलिए लगाया गया क्योंकि उसने सिगरेट पीने के बाद उसे दूसरे अपार्टमेंट में फेंक दिया था। इस काम के वजह से उसके ऊपर 1000 रूपए का जुर्माना भी लगाया गया। साथ में शख्स को दोबारा ये काम न करने की चेतावनी देकर रखरखाव टीम ने सिर्फ जुर्माना लगाया गाया।

क्या है पूरा मामला

बताया गया कि सुपरटेक इको विलेज वन सोसायटी के बी-14 टावर में एक युवक अपने अपार्टमेंट की बालकनी पर खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था। युवक ने सिगरेट खत्म कर बाकी सिगरेट फेंक दी, जो नीचे अपार्टमेंट की बालकनी में गिरी। जब नीचे वाले अपार्टमेंट के मालिक ने देखा कि उसकी बालकनी में एक सिगरेट फेंकी गई है, तो वह तुरंत सोसायटी के रखरखाव विभाग में गया और इसकी शिकायत की।

पहले भी सामने आएं है मामले

उस वक्त नीचे वाले अपार्टमेंट का मालिक भी मौजूद था। उस व्यक्ति ने दावा किया कि उसके अपार्टमेंट के ऊपर रहने वाले व्यक्ति ने जलती हुई सिगरेट फेंकी, जिससे उसकी यूनिट में आग लग सकती थी या गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। इसे लेकर मेंटेनेंस टीम ने सिगरेट पीने वाले युवक पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया। सोसाइटी से ऐसे मामले पहले भी आएं है, जब इस तरह की घटनाएं आ चुकी है।