वायरल न्यूज़

पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, फिर पेट से निकले नट-बोल्ट, स्क्रू, चौंका देगा ये मामला

Ritika Jangid

अस्पताल में हर दिन कई मामले आते है, कुछ मामले आम होते है तो वहीं कुछ मामले ऐसे होते है, जिन्हें समझ पाना डॉक्टर के लिए भी मुश्किल हो जाता है। या कहिए कि ये मामले इतने उलझे हुए होते है कि डॉक्टर इनकी गुत्थी ही नहीं सुलझा पाते है। और इसी कारण ये मामला देश-विदेश में चर्चा का विषय बन जाते है। अब ऐसा ही चौंकाने वाला मामला पंजाब के मोगा से सामने आया। जिससे डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए है।

दरअसल, ये मामला पंजाब के मोगा के मेडिसिटी स्पेशलिटी अस्पताल का है। जहां 26 सितंबर को 40 साल के कुलदीप सिंह नामक शख्स अपने पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें पेट दर्द के साथ उन्हें तेज बुखार था और उल्टियां हो रही थीं। वहीं डॉक्टर को उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले 2 साल से रूक-रूक कर पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कई डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन कोई नतीजा देखने को नहीं मिला।

शख्स की परेशानी सुनने के बाद डॉक्टर ने उसके कई अलग-अलग इलाज कराए जिसके बाद उन्होंने शख्स के पेट का एक्स रे और स्कैनिंग की। लेकिन जो उसमें सामने आया उसने सबकों हिला कर रख दिया। बता दें, मरीज के पेट के अंदर लोहे की चीजें दिखाई दे रही थी, जिसके बाद मरीज का इलाज किया गया। वहीं, ऑपरेशन में कुलदीप सिंह के पेट से ईयरफोन, नट-बोल्ट, स्क्रू, राखी, माला, पेच, सेफ्टी पिन, लॉकेट सहित 100 से ज्यादा चीजें निकलीं। बताते चले कि, कुलदीप सिंह को अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुलदीप सिंह को पिका डिसॉर्डर से पीड़ित बताया जा रहा है। इस डिसॉर्डर में व्यक्ति ऐसी चीजें खाता है जिन्हें आमतौर पर खाने लायक नहीं माना जाता है। जिस कारण उनके पेट में गंभीर घाव हो गए है।