इजरायल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है। इजरायल पर हमास एक के बाद एक रॉकेट दाग रहा है। वहीं इजरायल भी हमास के एक-एक हमले का बदला ले रहा है। जिसके चलते दोनों ही देशों के कई नागरिकों ने अपनी जान गंवी दी और हजारों की संख्या में लोग घायल है। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 300,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया है और लोगों से भी आग्रह किया कि वह भी इस युद्ध में शामिल हो सकते हैं। जिसके चलते आम नागरिक, मॉडल और पत्रकार भी हमास को सबक सिखाने के लिए इस युद्ध में शामिल हो रहे है।
अब इस बीच, इजरायल के एक पत्रकार ने भी हथियार उठाने के ऐलान किया है। वहीं, युद्ध में शामिल होते हुए पत्रकार हनान्या नफ्ताली ने अपनी पत्नी को दिल छू लेने वाला ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पत्रकार नफ्ताली ने ट्वीट करते हुए लिखा-'मुझे अपने देश इजरायल की सेवा और रक्षा करने के लिए नियुक्त किया गया है। मैंने अपनी पत्नी इंडिया को अलविदा कहा, जिसने मुझे ईश्वर के आशीर्वाद और सुरक्षा के साथ भेजा है। अब से वह (पत्नी) मेरी ओर से ट्विटर पर पोस्ट करेंगी, इसलिए उसके साथ अच्छा व्यवहार करें।' वहीं, उन्होंने ये लिखते हुए अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर भी साझा की है।
युद्ध में तैनात होने के बाद पत्रकार हनान्या नफ्ताली ने एक और पोस्ट किया है। जिसमें एक वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि हमास के खिलाफ उनकी तैनाती न सिर्फ अपनी सीमाओं की रक्षा करना है बल्कि घरों की और परिवार की रक्षा करना भी है। वहीं, पत्रकार नफ्ताली ने अपने देश के लोगों से युद्ध में लड़ने का आग्रह किया है।
बता दें, युद्ध के शुरू होते ही इज़रायल के नागरिकों को ये मैसेज मिल चुका है कि इस युद्ध में उनके देश को उनकी ज़रूरत है। जहां दूसरे देशों में मौजूद इज़रायली नागरिक रिज़र्व आर्मी के तौर पर वापस लौट रहे हैं, वहीं देश में मौजूद इज़राइली सेना की ड्यूटी पर हैं। मालूम हो, इजरायल में सभी युवाओं के लिए आर्मी ट्रेनिंग लेना जरूरी है क्योंकि इसके बाद ही वे कॉलेज में एडमिश्न ले पाते है। ये ट्रेनिंग काफी टफ होती। इसलिए वहां सभी नागरिक आर्मी की ट्रेनिंग में माहिर होते है।