वायरल न्यूज़

निकाय चुनाव टालने की साजिश

NULL

Desk Team

रुद्रपुर/किच्छा : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने नगर निकाय के चुनाव टालने का प्रयास करके राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न कर दी है। कहा कि नगर विकास मंत्री को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। कहा कि विपक्ष सरकार की बर्खास्तगी की मांग उठाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसान के प्रति गंभीर नहीं है। न उन्हें फसली बीमा का लाभ मिल रहा है और न ही दैवीय आपदा से जूझ रहे किसानों को मुआवजा मिल रहा है। श्री रावत रामपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नगर निकाय चुनाव टालना चाहती है।

हाईकोर्ट में चल रही कार्यवाही से भी स्पष्ट हो रहा है कि सरकार की मंशा समय से चुनाव कराने की नहीं थी। सरकार ने जानबूझ कर परिसीमन को लंबा खींचा। उधर किच्छा में उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आगामी 29 अप्रैल को दिल्ली में ''राहुल लाओ, देश बचाओ'' नारे के साथ एक ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पार्टी के अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये और आम जनता को उनका हक दिलवाने का कार्य करें। बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज अपराहन यंहा यादव फ्लोर मिल परिसर में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे जंहा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री रावत ने कहा कि समस्त पार्टीजन एकजुट होकर जनता की समस्याओं को हल करवाने का कार्य करें।

उन्होने भाजपा सरकार पर कडे प्रहार करते हुए कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार ने कांग्रेस शासनकाल में चलाई गई एक दर्जन से ऊपर की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया जिससे लोगों मे त्राहि त्राहि मच गई है प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, ममता रानी, ममता नारंग, हरीश बाबरा, प्रेमानंद महाजन, सुशील गाबा, संदीप चीमा, दलजीत सिंह खुराना आदि मौजूद थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– सुरजीत, सुरेन्द्र