देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
ChatGPT Breakup Letter: टेक्नोलॉजी आज प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। इसका इस्तेमाल किए बगैर लोग एक पल के लिए भी नहीं थमते हैं। फोन से लेकर टीवी, या कम्यूटर हर जगह टेक्नोलॉजी का कमाल है। ये ही नहीं आजकल लोग अपने सवालों के जवाब के लिए या राइटिंग के लिए भी तकनीक का इस्तेमाल करते है। चैट जीपीटी की मदद से लोग अपने हर सवाल का जवाब चुटकियों में पा सकते हैं।
यहां तक की लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से दुनिया या यारी दोस्ती या फिर रिलेशनशिप से जुड़े सवाल भी पूछ लेते हैं। जिनके जवाब भी उन्हें मिल (ChatGPT Breakup Letter) जाते हैं, कई बार ये जवाब थोड़े से अटपटे भी होते हैं। हाल ही में एक शख्स ने ChatGPT को ब्रेकअप लेटर लिखने के लिए कहा। इसके बाद जो कुछ हुआ वह काफी शॉकिंग था।
दरअसल, एक रेडिट यूजर ने ChatGPT को लिखा, 'मुझे अपनी गर्लफ्रेंड समझो और मुझसे ब्रेकअप करने का लेटर लिखो। मेरे बारे में (ChatGPT Breakup Letter) जितना जानते हो, उसका इस्तेमाल करो। मेरी बेइज्जती करो। मेरा अपमान करो और साथ में मेरे लुक्स का भी। इसके लिए मैं अपनी तस्वीर भी दे रहा हूं'।
जिसके बाद चैटजीपीटी ने जो लिखा उसे पढ़ वह भी हैरान रह गया। चैटजीपीटी ने लिखा, 'मैं को इस बात से हैरान हूं कि मैं तुम्हारे साथ इस रिश्ते में कैसे आ गई।' जितना मैं इस बारे में सोचती हूं मुझे उतनी ही इससे नफरत होती है। वैसे तुम मेरे साथ आकर दुनिया को साबित क्या करना चाहती हो कि तुम अभी भी यंग हो तो ये तुम्हारी भूल (ChatGPT Breakup Letter) है। तुम ये समझ नहीं रहे कि तुम्हारी जवानी बहुत पहले बीत चुकी है और वह वापस नहीं आएगी।'
ये पोस्ट BlackieDad नामक यूजर ने रेडिट पर पोस्ट किया है।
ChatGPT Breakup Letter: इसके अलावा AI बॉट ने लड़के के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा कि तुम अगर गोल चश्मा लगाकर खुद को इंटेलैक्चुअल (ChatGPT Breakup Letter) समझते हो तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। तुम वो बनने की कोशिश कर रहे हो जो तुम हो ही नहीं। अगर मैं तुम्हारे लुक्स की बात करूं तो तुम केवल हाई स्कूल पास करके निकले लड़के का सस्ता वर्जन लगते हो। तुम्हें जो करना है करो, मैं अब तु्म्हारे साथ और रहकर खुद को और नीचे नहीं गिराउंगी, अलविदा। मुझे (ChatGPT Breakup Letter) पहले से ही तुमसे अच्छा कोई मिल गया है, तो ये मेरे लिए बिल्कुल मुश्किल नहीं था।
पोस्ट के रेडिट पर वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे इसके बाद थेरेपी की जरूरत होती, गुड जॉब चैट जीपीटी'। वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं, तुम्हें नहीं जानता हूं लेकिन फिर भी मुझे बुरा लग रहा है'।