'एक गांव जहां कोई नहीं आता-जाता' ऐसा आपने शायद किसी फिल्म के डायलॉग में सुना होगा, जहां पर कुछ लोग एक गांव का रास्ता पूछते है और एक व्यक्ति उन्हें सचेत करते हुए कहता है, 'इस गांव में कोई आता-जाता नहीं हैं। तुम्हारें लिए बेहतर है यहा से चले जाओ'। खैर, ये रही फिल्म की बात लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बताने वाले है जहां का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। वहीं अपने ही गांव का नाम लेने से पहले लोगों के हाथ-पैर भी कांप उठते है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इटली में पहाड़ों के बीच मौजूद कोलोब्रारो गांव विकृत जन्मों, कार एक्सीडेंट्स और प्राकृतिक आपदाओं की भयावह कहानियों का सेंटर रहा है। यहां लोगों का मानना है कि ये गांव चुडैलों का अड्डा बन गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चुडैलों की कहानियों ने वहां के निवासियों पर इतना बुरा असर डाला है कि वे डर के जीते हैं। उन्हें लगता है कि वे अभिशाप के अधीन है। गांव निवासियों के मुताबिक, चुड़ैलें जिनके पास जादुई शक्तियां होती थीं, वे पानी में नमक और कोयला मिलाकर उसे दूषित कर देती थीं और फिर उस दूषित पानी को चौराहे पर फेंकने से पहले इसे प्रभावित शख्स के माथे पर रगड़ती थीं। जिसके बाद जो कोई भी सड़क से गुजरता था, वह श्राप से मारा जाता था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन घटनाओं की शुरुआत 1900 के दशक में शुरू हुई थी। तब बियाजियो वर्जिलियो नाम का एक अहंकारी वकील था। वह कभी कोई केस नहीं हारा था। एक दिन उसने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि 'अगर मैं जो कहता हूं वह झूठ है, तो क्या यह झूमर गिर सकता है। जैसे ही उसने ये शब्द बोले उसके सिर के ऊपर झूमर आकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद वर्जिलियो अपशकुन का पर्याय बन गया, जिसने इस टाउन पर ऐसा साया डाला कि यहां सब अपशकुन ही होने लगा।
पर्यटकों को दिया जाता ताबीज
बता दें, गांव का नाम कोलोब्रारो शब्द 'कोलबर' से आया है, जिसका मतलब है सांप। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक ऐसी जगह है 'जहां बुरी शक्तियां रहती हैं'। हैरानी है कि भयानक कहानियों के बावजूद, पर्यटक हर साल गांव की ओर आकर्षित होते हैं, जहां स्थानीय लोग शहर का इतिहास दिखाते हैं। हर साल अगस्त में इस गांव में 'चुड़ैलों', 'नरभक्षियों' और 'वेयरवोल्स' से भरा एक स्ट्रीट शो आयोजित होता है।
वहीं जो भी पर्यटक इस शो के लिए यहां आने का साहस करते हैं, उन्हें अभिशाप से बचाने के लिए एक विशेष ताबीज दिया जाता है। जो उनकी रक्षा कर सके। वहीं एक स्थानीय शख्स के मुताबिक, ये डरावनी चीजें केवल उन लोगों के साथ होती हैं, जो अपने लाइफ में पहली बार यहां आते हैं या फिर अशुभ चीजों में विश्वास करते हैं।