कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक शापित पेंटिंग की चर्चा थी। इस पेंटिंग को जो भी खरीदता था, दो दिन में ही वापस कर जाया करता था। जिसके बाद दुकान के मालिक ने इस पेंटिंग को बेचने की नई तरकीब निकाली थी, अब ये पेंटिंग फिर से सुर्खियों में है। क्योंकि पेंटिंग को खरीदने के लिए अब लोगों की होड़ लगी है। लेकिन उससे पहले इस पेंटिंग को शापित होने का टैग कैसे मिला, हम आपको ये बता देते हैं।
शापित पेंटिंग का टैग कैसे मिला?
शापित पेंटिंग खरीदने वाले लोगों का मानना है कि पेंटिंग वाली लड़की की आंखें उन्हें फॉलो करती है। बता दें, दुकान के मालिक ने बताया था, पेंटिंग को एक लड़की 2500 रुपयों में खरीदकर ले गई थी। लेकिव वो लड़की दो दिन बाद ही पेंटिंग को लेकर आई और बताया कि उसे ये पेंटिंग हटानी है क्योंकि उसमें एक अजीब आभा है, जो डरावनी है। इसके बाद पेंटिंग को एक और महिला ने खरीद लिया पर वो भी उसे जल्द ही वापस करने आ गई क्योंकि उसका कहना था कि वो उसे दोबारा नहीं देखना चाहती है, उसे इससे डर लग रहा है।
आपको बता दें कि दुकान के मालिक ने पेंटिंग के ऊपर एक नोट लिखा था, "ये लड़की लौट आई है। दो बार बेचने की कोशिश की थी। क्या आप इतने ब्रेव हैं कि इसे खरीद लें? वहीं अब इस पेंटिंग को ऑनलाइन साइट eBay पर सेल के लिए रखा गया है, जबसे इस पेंटिंग को सेल पर लगाया गया है, तब से इसे कई लोग खरीदने की कोशिश में लगे हैं। सभी इस बात से अवगत है कि इसके पिछले मालिक ने इसे भूतहा कहकर घर से बाहर निकाल दिया था। इसके बावजूद लोग इसे हाथोंहाथ खरीदने के चक्कर में है। अभी तक इस पेंटिंग के लिए सबसे अधिक बोली पचास हजार रुपए लगाई गई है। बताया जा रहा है कि अब इस पेंटिंग की बोली बंद कर दी गई है और पचास हजार में एक शख्स ने इसे खरीद लिया है।
दरअसल, हेस्टिंग्स एडवाइस रीप्रेजेंटेशन सेंटर शॉप पर एक व्यक्ति ने लड़की की पेंटिंग और तस्वीरें-फोटो फ्रेम दान किए थे। लेकिन यह पेंटिंग ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आर्कषित कर पाती है। बता दें, इस पेंटिंग में एक लड़की है, जिसने लाल रंग की फ्रॉक पहन रखी है। उसके चेहरे पर खामोशी है। मालूम हो, इस पेंटिंग के पिछले मालिक ने इस पेंटिंग को ये कहकर वापस कर दिया था, कि जबसे उनके घर ये पेंटिंग आई है, उनके घर में भूत-प्रेत नजर आने लगे हैं।