वायरल न्यूज़

America के राष्ट्रपति से G-20 के मेहमान ठहरेंगे इन आलिशान Hotels में, देखिए पूरी लिस्ट

इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फाइव स्टार होटल The Claridge में ठहरने वाले है। वहीं सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी Hotel Hyatt में रुकेंगे। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज Pullman होटल में रूकेंगे। ओमान के उप प्रधानमंत्री सैय्यद असद बिन तारिक अल सईद Lodhi Hotel में रुकेंगे।

Khushboo Sharma
जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। ऐसे में अतिथि देवो भव: पर पूरा ध्यान देते हुए भारत ने अपने मेहमानो की खातिरदारी में लगे हुए हैं। वहीं शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जी 20 ग्रुप में शामिल देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि और नौ मेहमान देशों के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। जबकि कुछ देशों के नेता 8 सितबंर को ही दिल्ली आ चुके है। ऐसे में दिल्ली के 30 पांच सितारा होटल बुक किए गये हैं। जान लीजिए की किस देश के नेता, कहा ठहरने वाले हैं।
ITC Maurya 
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के महलनुमा होटल ITC Maurya के ग्रैंड प्रेजिडेंशल सुइट चाणक्य में रुकने वाले हैं। इस लग्जरी होटल में 438 कमरे हैं। इसके आर्किटेक्चर में आपकोमौर्या काल की कलाओं की झलक मिलेगी। बता दें, चाणक्य सुइट में एक रात रुकने का किराया करीब 8 से 10 लाख रुपये के बीच है। वहीं बाइडन को 14वें फ्लोर पर ले जाने के लिए स्पेशल लिफ्ट का भी निर्माण किया गया है। इस लिफ्ट के जरिए वह सीधे अपने सुइट में जा सकेंगे।
The Imperial Hotel
The Imperial होटल में ऑस्टेलिय के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज़ के संग इंडोनेशिया के मेहमान भी ठहरने वाले हैं। इस होटल की खासियत है कि यह वास्तु विक्टोरियन तथा औपनिवेशिक शैली के मिश्रण का परिणाम है, जिसे की आर्ट डेको स्टाइल की झलक देते हुए बनाया गया है। इस होटल को अपनी  विरासत तथा उत्तरदान के लिए भली भांति जाना जाता है। बता दें, इस होटल में एक रात रूकने का किराया हजारो में हैं।
Shangri-La Hotel
Shangri-La होटल में यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जर्मनी के जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ठहरेंगे। बता दें, ये होटल होराइजन क्लब से पैनोरमिक व्यू देता है। होटल में कई खास तरह के रूम, सुइट और हॉरिजन क्लब हैं। यहां डीलक्स और प्रीमियर वेरायटी के रूम हैं जिनके एक रात के रुकने के किराया  करीब 14 हजार और 16 हजार रुपये है। 
JW Marriott Hotel
JW Marriott दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ठहरेंगे। बता दें, Marriott होटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट और एंबियंस मॉल और कुतुब मिनार के पास है। इसमें लग्जरी कमरे और सुइट्स में शानदार बिस्तर, मिनी बार, संगमरमर के बाथरूम हैं। वहीं इसमें भी एक रात रूकने का किराया हजारों में हैं।
The Lalit Hotel
द ललित होटल में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो रुकेंगे। इस होटल में पांच तरह के सुइट्स की सुविधा है। इन सभी के बुकिंग रेट अलग-अलग हैं। जिसमें बिजनेस सुइट, कॉर्नर सुइट, एक्जीक्यूटिव सुइट, लग्जरी सुइट, द ललित लीगेसी सुइट शामिल है। बता दें, इन सुइट्स का किराया 17 हजार से शुरू होकर 90 हजार रुपये तक जाता है।
The Oberoi Hotel
तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान और रूस के डेलीगेट्स रुकने वाले है। मालूम हो, वर्ष 1965 से ओबराय इंटरकॉन्टिनेटल होटल दिल्ली के ​अशोक होटल के बाद प्राइवेट सेक्टर का दूसरा बड़ा और मशहूर होटल है। इस होटल में भी रूकने के लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने होंगे।
इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फाइव स्टार होटल The Claridge में ठहरने वाले है। वहीं सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी Hotel Hyatt में रुकेंगे। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज Pullman होटल में रूकेंगे। ओमान के उप प्रधानमंत्री सैय्यद असद बिन तारिक अल सईद Lodhi Hotel में रुकेंगे।
वहीं The Grand होटल में बांग्लादेशकी प्रधानमंत्री शेख हसीना ठहरने वाली हैं। इजिप्ट, मेक्सिको के डेलीगेट्स होटल Sheraton में ठहरेंगे। वहीं चीन के प्रधानमंत्री और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा Taj Palace में ठहरेंगे। Le Meridien में नाइजीरिया, स्पेन, नीदरलैंड के डेलीगेट्स ठहरेंगे।