गाजियाबाद से 5 सितंबर को एक दर्दनाक खबर सामने आई। जहां एक 14 साल के बच्चे की कुत्ते के काटने के कारण मौत हो गई। उस बच्चे ने अपनी आखिरी सांस दर्द से कहराते हुए अपने पिता की गोद में ली। ये मामला सामने आने के बाद गाजियाबाद और नोएडा में अभिभावकों में डर का माहौल पैदा हो गया है।
दरअसल, विजयनगर इलाके के चरण सिंह कॉलोनी में शाहवेज को एक कुत्ते ने काट लिया था। जिसके बारे में उसने घर पर किसी को नहीं बताया। वहीं 1 सितंबर को उसमें रेबीज के लक्षण दिखने लगे। जैसे, पानी से डरना, खाना नहीं खाना और कुत्ते की तरह भौंकना आदि। इसके बाद बच्चे के घरवाले उसे कई अस्पतालों में लेकर गए जहां उसकी बिगड़ती हालात देख डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर लिए और उसे एडमिट करने से मना कर दिया। इसके बाद बच्चे की उसके पिता की गोद में ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक, शाहवेज को 1 महीना पहले पड़ोस में रहने वाली महिला के कुत्ते ने काट लिया था लेकिन ना जाने किस वजह से उसने अपने घर पर इस बारे में किसी को नहीं बताया। वहीं बताया जा रहा है कि चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाली एक महिला उस कुत्त को पालती है और स्ट्रीट डॉग को फीड कराने का काम भी करती है। उस पास 5-6 कुत्ते रहते हैं जिन्हें वे खाना भी नहीं देती है और खुला भी छोड़ देती है, जिस वजह से कई लोगों को वह कुत्ते काट चुके हैं। वहीं, नगर निगम ने स्ट्रीट डॉग को फीड कराने वाली महिला को नोटिस भेजा है।
बता दें, रेबीज होने पर सिरदर्द, गले में खराश, जहां काटा है वहां जलन होना, मुंह से लार आना, पानी से डर लगना और दौरे पड़ना जैसे लत्र जैसे लक्षण दिखने लगते है। वहीं अगर आपको कभी कोई कुत्ता काट लेता है तो ऐसे में सबसे घाव को तुरंत साबुन से धो लें। फिर नजदीक के अस्पताल में जाएं और वहां रैबीज का टीका लगवाएं। मालूम हो पहला टीका 24 घंटे के अंदर लेना जरूरी है ।इसके बाद डॉक्टर की सलाह ले बाकी चार टीके लें।