वायरल न्यूज़

200 करोड़ की संपत्ति दान कर कारोबारी ने पत्नी संग लिया संन्यास, बच्चे पहले ही छोड़ चुके ‘मोह-माया’

Ritika Jangid

मोह-माया त्यागने के बारे में आपने फिल्मों में सुना होगा लेकिन अब ऐसा हकीकत में भी हुआ है। एक कारोबारी ने अपनी पत्नी संग 200 करोड़ रुपये की संपत्ति को दान कर संन्यास की जिंदगी जीने का फैसला किया है। जबकि उनके दोनों बच्चों ने पहले ही मोह माया को त्याग दिया था।

Source-The Indian Express

दंपति ने त्यागी मोह-माया

बता दें, गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में रहने वाले भावेश भाई भंडारी ने पत्नी संग भौतिक जीवन की विलासिता छोड़ने का फैसला किया है। अब सोशल मीडिया पर उनके इस कदम पर लोगों कौ चौंका दिया है।

जैन समुदाय से रहा है जुड़ाव

साबरकांठा के एक समृद्ध परिवार से ताल्‍लुक रखने वाले भावेश भाई भंडारी की परवरिश सुख-सुविधाओं में हुई है। वह साबरकांठा और अहमदाबाद दोनों जगहों पर कंस्‍ट्रक्‍शन समते कई तरह के बिजनेस से जुड़े थे। भंडारी परिवार का जैन समुदाय के साथ लंबे समय से जुड़ाव रहा है। वह अक्सर भिक्षुओं और भक्तों से जुड़ा रहता है अब इसी के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है। मालूम हो, उनके दोनों बच्चों,16 साल के बेटे और 19 साल की बेटी पहले ही 2022 में संन्यास ले चुके हैं।

दीक्षा के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा

दीक्षा के मौके पर एक शोभायात्रा निकाली गई। हिम्मतनगर से निकली 4 किलोमीटर की इस शोभायात्रा में काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कहा जा रहा है कि उन्हें औपचारिक रूप से 22 अप्रैल को दीक्षा दी जाएगी। उस दिन हिम्मतनगर रिवर फ्रंट पर एक साथ 35 लोगों को औपचारिक रूप से दीक्षा मिलने वाली है, जिनमें भावेश भंडारी और उनकी पत्नी भी शामिल होंगी।

Source-The New York Times

मालूम हो, 22 अप्रैल को प्रतिज्ञा लेने के बाद दंपती को सभी पारिवारिक रिश्ते तोड़ने होंगे। उन्हें अब पंखे, एयर कंडीशनर और मोबाइल फोन सहित सभी संपत्तियों का त्याग करके तपस्वी जीवन जीना होगा। यहीं नहीं प्रतिज्ञा लेने के बाद वह भारत में नंगे पैर यात्रा करेंगे और केवल भिक्षा पर जीवित रहेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।