फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव रेव पार्टी और उसमें सांपों के जहर से बने ड्रग्स के इस्तेमाल को विवादों में आ गए है।पुलिस ने उनकी रेव पार्टी में पांच आरोपियों को पकड़ा साथ ही इनके कब्जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद किया।इन 9 सांपों में दोमुंह वाले सांप भी शामिल हैं, आइए जानते है, दो मुंह वाले सांप कैसे होते है।बता दें, इस सांप का वैज्ञानिक नाम- एरिक्स जॉनी है और असल में इसका दो मुंह से कोई वास्ता नहीं है।दरअसल, इस सांप की पूंछ की बनावट ऐसी होती है कि ये दोमुंहे वाला लगता है।खतरा होने पर ये सांप अपनी पूंछ को मुंह की तरह हवा में खड़ा कर लेता है, जिससे ये दोमुंहे वाला लगता है।ये एक मोटे बालों वाला सांप है, जिसकी औसत लंबाई 75 सेमी तक होती है। यह मुख्य रूप से लाल-भूरे रंग का होता है।कहा जाता है ये सांप किसी को नुकसान नहीं पहुचांते और चूहों को अपना आहार बनाते हैं।ये सांप काफी दुलर्भ होते हैं। कहा जाता है कि ये सांप बंगाल को छोड़ कर पूरे भारत में पाया जाता है।इनकी स्मगलिंग भी की जाती है। लोग इन्हें पकड़ कर लाखों कीमत में बेचते है साथ ही विदेशी बाजार में इनकी कीमत करोड़ो में होती है।ये सांप गैर-जहरीले होते हैं। इसे इंडियन सैंड बोआ, जॉन्स सैंड बोआ, एरुटाले नागम, मन्नोली पम्बू और ब्राउन सैंड बोआ के नामों से भी जाना जाता हैं। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहर इस सांप को पकड़ना और इसकी तस्करी करना क्राइम है।