दिवाली त्योहार का सबसे सुंदर पर्व माना जाता है और हर साल की तरह इस साल भी लोगों को दिवाली का बेसब्री से इंतजार है। दिवाली के 5 दिन चारों तरफ बेहद धूमधाम होती है। इसीलिए इस खुशी और रोशनी का त्यौहार भी कहा जाता है। दिवाली की शुरुआत धनतेरस के त्योहार से शुरू होती है। इस दिन भगवान विष्णु के अवतार धन्वंतरि जी, लक्ष्मी और कुबेर भगवान की पूजा की जाती है। इस त्यौहार पर बर्तन सोने चांदी जैसे अन्य सामान खरीदने की प्रथा है।
ऐसे माना जाता है कि धनतेरस पर यदि कोई सामान खरीदा जाता है तो भगवान उसे कई गुना फल देता है इस दिन खरीदारी करने से माता लक्ष्मी बेहद खुश होती है। इससे घर में खुशियों का आगमन होता है। वहीं घर की बहू को भी घर की लक्ष्मी के रूप में माना जाता है। ऐसे में इस बार धनतेरस के दिन यदि आप अपनी पत्नियों को कुछ देना चाहते हैं तो सोने और चांदी के गहने बनवाकर जरूर दें। इससे आपकी पत्नी भी खुश होगी और धनतेरस की शुभ दिन आपके घर में आभूषण भी आएंगे।
अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो अपनी पत्नी को इस तरह की ज्वेलरी बनाकर जरूर दें यह देखने में काफी क्लास ही लगता है और आज के चलन में भी है। हाल ही में कहीं अभिनेत्री को इस ज्वेलरी में पहना हुआ देखा गया है। मीनाकारी आभूषण सदाबहार माने जाते हैं। ऐसे में आप धनतेरस के दिन इसे खरीद सकते हैं। सोने की मीनाकारी आभूषणों पर रंगों से पेंटिंग की जाती है और देखने में काफी क्लासी भी लगती है।
अगर आपकी पत्नी को सोना पहनने का ज्यादा शौक नहीं है तो उन्हें धनतेरस के त्योहार पर डायमंड सेट खरीद कर भी दे सकते हैं। इसे वह जब-जब पहनेगी तो उन्हें आपके प्यार का एहसास होगा। आजकल की महिलाओं को ऐसी सिंपल पेंडेंट पहनना काफी पसंद होता है। जो काफी हल्के होते हैं। पेंडेंट सेट के साथ हल्के हल्के टॉप्स भी मिल जाते हैं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।