वायरल न्यूज़

रिसर्च के नाम पर महिला करती है ऐसा काम, जिसे सुनते ही कोसों दूर भाग जाते है लोग

Ritika Jangid

अपनी आजीविका को चलाने के लिए सभी व्यक्तियों का काम करना जरूरी होता है। कोई व्यक्ति बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी करता है तो कोई किसी छोटी फर्म में नौकरी करता है। वहीं कई लोग अपना बिजनेस करते है।वहीं दूसरी तरफ देखें तो जो महिलाएं घर पर रहती है वह भले ही हाउसवाइफ हो लेकिन उनका काम भी सबसे जरूरी होता है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो सभी व्यक्ती आपनी आजीविका चलाने के लिए काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने पसंद का काम करते है और उसे जीते भी है। बेशक इनका काम अटपटा हो और इससे इन्हें ज्यादा पैसा न मिलते हो लेकिन इस काम में उनकी जान होती है। हालांकि कुछ लोगों को ये काम काफी डरावना लग सकता है लेकिन ये काम उनकी ड्रीम जॉब होती है।

आज हम आपको ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने वाले है, जिसके काम की वजह से लोग उसके आस-पास भी नहीं घूमते है। हम बात कर रहे हैं अमांडा पॉलसन (Amanda Paulson) नामक महिला की। जो यूनाइटेड स्टेट्स की राजधानी वॉशिंगटन में रहती है। बता दें, अमांडा पैरानॉर्मल चीज़ों यानी भूत-प्रेतों से जुड़ी हुई चीज़ों पर खोज का काम करती है।

18 साल की उम्र से ही वो करियर के तौर पर भूत-प्रेतों की खोज का काम करने लगी और ये उसे काफी दिलचस्प लगता है। वो भूतिया जगहों पर जाती है और भूतों से बात भी कर सकती है। हालांकि कई लोगों को ये मज़ाक लगता है तो कुछ लोग इससे डरते हैं लेकिन अमांडा को ये पसंद है।

बता दें, अमांडा बचपन से ही जिस घर में रहती थी, वहां भूतिया चीज़ें देखी जाती हैं। पहली बार 7 साल की उम्र में उसने पहले पैरानॉर्मल अनुभव किया था। उसे अपनी गुड़ियां रात को अपनी जगह से चलती हुई दिखाई दीं। पहले तो उसे डर लगा लेकिन बाद में उसकी इसमें दिलचस्पी बढ़ी। वो भूतों से जुड़ी किताबें पढ़ती थी और उसने पहली बार ऑउइजिया बोर्ड नाम के भूतिया गेम के ज़रिये एक 1800 में मरे इंसान के भूत से बात की थी।