Israel-Palestine conflict: फिलिस्तीनी और इजराइल की दुश्मनी काफी पुरानी हैं। लेकिन शनिवार यानी 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी हथियारबंद लड़ाकों द्वारा गाजा पट्टी से इजराइल पर किए गए हमले के बाद दोनों देशों के बीच एक बड़ी जंग छिड़ गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीनी समर्थक हमास ने इजराइल पर शुरुआती 45 मिनट में 5000 से ज्यादा रॉकेटें दागे थे। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।
वहीं, हमास हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया और कहा कि हमास ने जो किया है वो उसकी कीमत चुकाएगा। इसके बाद इजराइल की सेना ने हमास के ठिकानों पर लड़ाकू विमानों से हमले किए। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल द्वारा किये गए हमले में 250 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 1400 लोग घायल हो गए। वहीं, अब सोशल मीडिया पर हमास द्वारा किए जा रहे हमले, अत्याचार, अपहरण के कई वीडियो सामने आए है। जो लोगों के रोंगटे खडे़ कर रहे है। इन वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में हालात कितने खराब है।
एक वीडियो में हमास के अत्याचार को देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने एक इजरायली महिला को बंधक बनाया हुआ है।
इसके अलावा दरिंदगी की सारे हदें पार करते हुए एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हमास लड़ाके एक जर्मन महिला जो इजारयल में म्यूजिक पार्टी में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी, उसे काफी प्रताड़ित किया है। आतंकियो ने महिला को नग्न परेड कराई और उस पर थूका भी। वहीं, महिला की मां उनसे गुहार लगा रही है कि मेरी बेटी का शव तो लौटा दो।
वहीं, एक वीडियो में हमास द्वारा रविवार सुबह और रॉकेट दागे गये, जिसका भी वीडियो एक्स पर हलचल मचा रहा है।
जबकि एक वीडियो में हमास लड़ाकों ने गाजा में इजराइल के फाइटर हेलीकॉप्टर को मार गिराते हुए देखा जा सकता है।
वहीं, कुछ वीडियो में इजराइल द्वारा गाजा शहर में किये गए हमलों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
बता दें, एक यूजर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि इजराइल के बॉर्डर पर लगे आयरन डोम ( विश्व की सबसे अच्छी वायु रक्षा प्रणालियों) कार्रवाई में आ गई और हमास आतंकवादी समूहों द्वारा दागे गए हजारों रॉकेटों से तेलअवीव और जेरूसलम में नागरिकों की सुरक्षा कर रहे हैं।