वायरल न्यूज़

Israel Vs Lebanon Military Strengths: इजराइल के सामने कहीं नहीं टिकता लेबनान, पड़ोसी की आधी है मिलिट्री पावर

Desk Team

Israel Vs Lebanon Military Strengths: सात अक्टूबर को इजरायल और हमास के हमलों के बाद से इजरायल बदला लेने के लिए लगातार गाजा पर हमला कर रहा है। इस बीच हसाल का साथ देने के लिए लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्ला खुल कर आगे आ रहा है। इजरायल लेबनान को साफ-साफ कह रहा है कि वो अपने आतंकी संगठन हिजबुल्ला को ठीक कर लें नहीं तो हमला सीधा लेबनान पर होगा। अगर ऐसा हुआ तो कौन जीतेगा? आइए जानते है, दोनों देश की मिलिट्री पावर..

Israel Military

2023 ग्लोबल फायरपावर के अनुसार रैंक

ग्लोबल फायरपावर (जीएफपी) 2023 सूचकांक के अनुसार दुनिया की सबसे शक्तिशाली सशस्त्र बलों की सूची में 145 देशों में इजरायली सेना 18वें स्थान पर है। वहीं इस लिस्ट में 111 वीं रैंक पर है।

आबादी

लेबनान इजरायल से छोटा है इसकी आबादी 52.96 लाख है। वहीं पड़ोसी देश इजरायल की आबादी 89.14 हजार है।

israel population

मैनपावर

इजरायल की मैनपावर 37.44 लाख है। वहीं लेबनान की मैनपावर 20 लाख के लगभग है। जो इजराइल से काफी कम है।

एक्टिव सैन्यकर्मी

इस मामले में भी इजरायल लेबनान से काफी आगे है। लेबनान के पास 80 हजार एक्टिव सैन्यकर्मी है, तो इजरायल के पास 1.73 लाख संख्या एक्टिव सैन्यकर्मी की है।

israel army

डिफेंस बजट

इजरायल का डिफेंस बजट 23.4 बिलियन डॉलर है, ये इजरायल के जीडीपी का 4.5 फीसदी है। वहीं लेबनान का 1 बिलियन डॉलर है।

पैरामिलिट्री फोर्स

इजरायल पैरामिलिट्री फोर्स के मामले में लेबनान से पीछे है। इजरायल के पास 8000 हजार पैरामिलिट्री फोर्स है, तो लेबनान के पास इतनी संख्या 25000 हजार है।

Israel tank

फाइटर जेट

इजरायल के एयरफोर्स में 601 से ज्यादा एयरक्राफ्ट है। जिसमें से 241 फाइटर एयरक्राफ्ट है। वहीं लेबनान की एयर पावर में 78 एयरक्राफ्ट है, जिसमें से एक भी फाइटर जेट नहीं है।

हेलिकॉप्टर

इजरायल के पास 126 हेलिकॉप्टर है, जिसमें से 48 हेलिकॉप्टर अटैक है। वहीं लेबनान के पास हेलिकॉप्टर की संख्या 60 है, जिसमें एक भी अटैक नहीं है।

israel helicopter

टैंक पावर

इजरायल के पास टैंकों की संख्या 2200 है। लेबनान के पास टैंक की संख्या 361 है।

आर्मर्ड व्हील्ड

इजरायल के पास 56, 290 की संख्या आर्मर्ड व्हीलर की है। वहीं लेबानान के पास इनकी संख्या 9,864 हैं।

पनडुब्बियां

israel submarine

इजरायल के पास 5 पनडुब्बियां हैं, वहीं लेबनान के पास 1 भी नहीं है। साथ ही इजरायल के पास 7 कॉर्वेट युद्धपोत भी है। वहीं लेबानान के पास ऐसा कुछ भी नहीं है।

पेट्रोलिंग वेसल

इजरायल के पास 45 पेट्रोलिंग वेसल हैं, जबकि लेबनान के पास 22 पेट्रोलिंग वेसल है।