वायरल न्यूज़

पैसे डबल करने की लालच दे, 854 करोड़ रूपये ले उड़ गए महाठग, सोशल मीडिया का उठाया था खूब फायदा

Desk Team

पैसे डबल करने की लालच दे महाठग की कहानी आज कल सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रही है। ताजा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु से सामने आया है। जहां पुलिस ने एक महाठग को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि ये लोग देश भर के लोगों को अपना शिकार बनाते थे और ऐसे काम को वो कई बार अंजाम दे चूके है। हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी करके ये लोग पुलिस के लिए सिर दर्द बन गए थे।

पुलिस का कहना है कि ठगी करने वाले लोगों से उन्होंने 5 करोड़ रुपये केस मिले है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अरोपी वॉट्सएप और टेलीग्राम के जरिए लोगों से संपर्क करके उनको फंसा लेते थे। इस मामले पर पुलिस के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि इन लोगों ने शुरूआत में लोगों से 1000 से 10,000 रुपये तक की बात कह उनको फंसाते थे। पर देखते ही देखते उन्होंने अपने ग्रुप को बड़ा कर लिया।

पैसे डबल करने की करते थे बात

पुलिस ने कहा ये महाठग पहले सभी लोगों को पैसे डबल करने के बारे में बोलते थे फिर बाद में उनसे 10,000 हजार तक का डायरेक्ट इन्वेस्ट करने के लिए बोलते थे। जिस वजह से लोग उनकी लालच में आकर उनको 10 लाख ले लेकर काफी अधिक पैसे दिया करते थे। जिसके बाद उनको कुछ भी पता नहीं चलता था। इन लोगों ने इस काम को अंजाम देने के लिए खास तरीके भी बना रखें थे।

इन तरीको से करते थे ठगी

इन साइबर ठगों ने लोगों को फंसाने के लिए किसी भी शख्स से पैसे मंगवाने के बाद उस पैसे को किसी और बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देते थे, जिसके लिए वो ऑनलाइन तरीको को सहारा लिया करते थे। इस कारण कोई भी उनका जल्दी से पता नहीं कर पाता था। अब पुलिस को जानकारी है कि इन लोगों ने अभी तक 854 करोड़ रूपये का सेंधमारी कर चूके है। बाद में ये भी सभी पैसे को मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित अकाउंट में भेज दिया करते थे।