देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Man Ties Crow With Rope: कौवे की 'कांव-कांव' से परेशान होकर लोग उन्हें उड़ा देते हैं। लेकिन अगर एक कौआ बार-बार आपके घर के बाहर आकार 'कांव-कांव' करने लगे तो? तो जाहिर सी बात है कि आप शायद कुछ ऐसा जुगाड़ करेंगे कि वह आपके (Man Ties Crow With Rope) घर के पास ना बैठें। ऐसा ही कुछ हुआ एक व्यक्ति के साथ भी। एक कौआ रोज उसकी दुकान के पास आकर 'कांव-कांव' करता रहता था जिससे पीछा छुड़ाने के लिए उसने ऐसा जुगाड़ निकाला की उसे बचाने के लिए सैकड़ों कौए आ गए।
दरअसल, आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा जिले के टाटीपाका के दैनिक बाजार में एक चिकन शॉप (Man Ties Crow With Rope) का मालिक कौवे की आवाज से इस कदर परेशान हो गया था कि उसने उसे रस्सी से बांधने का फैसला लिया। लेकिन कौवे की मदद जैसी आवाज से जो हुआ उसकी कल्पना दुकानदार ने भी नहीं की होगी। क्योंकि कुछ ही समय के अंदर पूरे बाजार (Man Ties Crow With Rope) के ऊपर सैकड़ों कौवे मंडराने लगे। इसके बाद सभी जगह बस कौवे के कांव-कांव की आवाज सुनने लगी।
ये वीडियो @TeluguScribe ने शेयर किया है।
Man Ties Crow With Rope: इसके बाद कौवों के शोर से अन्य दुकानदार भी परेशान हो जाते हैं और वह चिकन शॉप के मालिक से उस कौवे को रिहा करने को कहते हैं। दिलचस्प बात ये है कि कौवे को आजाद करते ही वहां माहौल बिल्कुल शांत हो जाता है।
वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट किया, इसे कहते हैं एकता। वहीं, दूसरे ने लिखा है, किसी के साथ अमानवीय (Man Ties Crow With Rope) तरीके से पेश न आएं, फिर चाहे वो जानवर या पक्षी ही क्यों न हों। वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय अधिकारी और वन्यजीव विशेषज्ञों ने लोगों से वन्यजीवों से निपटने के लिए मानवीय तरीका अपनाने की अपील की है।