देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं
Moradabad Burqa viral news: 'जब प्यार किया तो डरना क्या… जब प्यार किया तो डरना क्या…' अनारकली फिल्म का ये गाना तो आपने सुना होगा। इसी गाने की कुछ लाइनों को लेकर आशिक अपने प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसी ही एक वीडियो (Moradabad Burqa viral news) अब वायरल भी हो रही है, जिसमें एक शख्स अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए ऐसा तरीका अपनाता है कि लोग उसे पकड़कर पीट देते हैं और बाद में पुलिस को भी सौंप देते हैं।
यह मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक आशिक अपनी प्रेमिका (Moradabad Burqa viral news) से मिलने के लिए बुर्का पहनकर जाता है। शायद लोगों को शक भी नहीं होता कि बुर्के के पीछे एक महिला नहीं बल्कि पुरुष है अगर वह अपने जूतों को भी ध्यान रख लेता।
ये वीडियो @gharkekalesh नामक अकाउंट ने शेयर किया है।
दरअसल, जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था तो उस समय मुहल्ले के कुछ युवकों ने उसके जूते देख उसे आवाज लगाई। शख्स की चाल-ढाल से भी लोगों को शक हुआ था। वहीं, जब युवकों ने महिला को आवाज लगाकर रोका तो उसने तेज कदमों से आगे बढ़ना शुरू (Moradabad Burqa viral news) कर दिया। यह देख लोगों ने बच्चा चोर बच्चा चोर कहकर शोर मचा दिया। देखते ही देखते मोहल्ले की भीड़ भी इकट्ठी हो गई।
Moradabad Burqa viral news: महिला को बुर्का उतारने के लिए कहा गया तो उसने नहीं उतारा। इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ युवकों ने उसका नकाब पकड़कर हटाया तो उन्हें पता लगा कि बुर्का के पीछे कोई कोई महिला नहीं बल्कि एक पुरुष था। लड़के की दाड़ी (Moradabad Burqa viral news) देख सभी उसे बच्चो चोर समझने लगे। जबकि बुर्का पहने युवक ने भीड़ से कहा कि मैं अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। उसके घरवालों के डर की वजह से बुर्का पहना था। लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं था।
इतना ही नहीं, भीड़ में से कई लोगों ने उसपर थप्पड़ भी बरसा दिए। कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस बुर्का (Moradabad Burqa viral news) पहने शख्स को अपने साथ लेकर चली गई। युवक के पास तमंचे के आकार का गैस लाइटर भी मिला है। युवक ने अपना नाम चांद भूरा बताया। एक रिपोर्ट के मुताबकि, भोजपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि भीड़ से बचाकर लेकर आए थे। शांति भंग की धाराओं में उसका चालान कर दिया है।