वायरल न्यूज़

इंसान नहीं बल्कि रोबोट सर्व करते हैं इस रेस्टोरेंट में खाना, लोग लम्बी लाइन लगा कर करते हैं इंतजार, जानें ऐसा क्या हैं खास

यहां केवल रोबोट ही बेहद तमीज और आदर भाव से लोगों की मेज तक भोजन पहुंचाते हैं। रूबी और दिवा के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए हमेशा लोगों की लम्बी लाइन नज़र आ जाती हैं।

Desk Team
अपनी संस्कृति के लिए मशहूर शहर लखनऊ में एक अनोखा रेस्टोरेंट खुला है। इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों को खाना इंसान नहीं बल्कि रोबोट परोसते हैं। रूबी और दिवा नाम के ये दो रोबोट हैं। लेकिन बच्चे उन्हें प्यार से थलाइवा रजनीकांत का "चिट्टी रोबोट" कहकर बुलाते हैं। चूँकि वे दोनों जुड़वाँ बहनें हैं, इसलिए उनके बीच अंतर करना इतना आसान नहीं होता है। 
लोग इस रेस्टोरेंट में खाने का स्वाद लेने के लिए कम और इन दोनों को देखने के लिए ज्यादा आते हैं, जो लखनऊ के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गए हैं। आपको बता दें कि अभी तक जापान में इस तरह के रेस्टोरेंट हुआ करते थे। इसके बाद इसकी शुरुआत जयपुर से हुई और अब लखनऊ का ये रेस्टोरेंट उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है जहां इंसानों की जगह रोबोट ने ले ली है। 
बेहद अनोखा रेस्टोरेंट, इंसान नहीं रोबोट करते हैं काम 
यहां केवल रोबोट ही बेहद तमीज और आदर भाव से लोगों की मेज तक भोजन पहुंचाते हैं। रूबी और दिवा के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए हमेशा लोगों की लम्बी लाइन नज़र आ जाती हैं। लखनऊ में इसकी स्थापना करने वाले अनिकेत श्रीवास्तव ने दावा किया कि उन्होंने सबसे पहले इस तरह के किसी होटल को जयपुर में देखा था। 
इसके बाद उन्होंने इसे The Yellow house रोबोट रेस्तरां के नाम से वहां स्थापित किया। 19 अगस्त 2023 को ही इसकी शुरुआत हुई। इस होटल में फिलहाल दो रोबोट वेटर का काम कर रहे हैं। भविष्य में इन रोबोटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। साथ ही उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त जिलों में भी इसकी शाखाएं जल्द ही स्थापित की जाएंगी। 
यहां कैसे काम करते हैं रोबोट?
अनिकेत श्रीवास्तव के मुताबिक, दोनों रोबोट में हर टेबल के पास एक कोड डाला गया था। रोबोट के पीछे स्क्रीन पर यह कोड दर्ज किया जाता है। उसके बाद, भोजन को एक ट्रे में डाल दिया जाता है जिसे रोबोट पकड़ रहा है। कोड सेट हो जाने के बाद, रोबोट उस टेबल के करीब रुक जाता है। इसके बाद लोग उस ट्रे में से खाना निकल लेते हैं और रोबोट के किनारे लगे हुए एग्जिट का बटन दबा देते हैं जिसमें रिसेप्शन पर जाने से पहले रोबोट लोगों को थैंक्यू बोलता हैं और चला जाता हैं। 
यहां कुछ ख़ास हैं ये यहां 
कपूरथला चौराहा इस रेस्टोरेंट के करीब है। सेल्फी लोकेशन प्रवेश द्वार से ही शुरू हो जाते हैं। रेस्टोरेंट का अनोखा पहलू यह है कि इसमें नकली वनस्पति भी है। इसके अलावा प्रवेश द्वार पर एक फव्वारा है, जहां 100 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यह शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार का भोजन प्रदान करता है। शाम के समय, ग्राहक अधिक होते हैं, इसलिए ग्राहकों को टेबल फ्री होने का इंतजार करना पड़ता है। इस रेस्टोरेंट में आपको मात्र 500 रुपए में भरपेट खाना मिल सकता है। यहां दाम काफी किफायती हैं।