वायरल न्यूज़

बासी रोटी के कमाल से पाजी ने बनाई मैगी, फायदे सुनकर आप भी करेंगे इसे डाइट में शामिल

Khushboo Sharma

Roti Maggi Viral Video : फास्ट फूड खाना हम सभी को बहुत ज्यादा पसंद है। इसका स्वाद और झटपट तैयार होने की खासियत इसे सबसे बेहतर ऑप्शन बनाती है। फास्ट फूड में मैगी, चाऊमिन और बहुत से तरह के नूडल्स शामिल होते हैं, जो तुरंत बनकर तैयार हो जाते हैं और खाने में भी चटपटा और स्वादिष्ट लगते हैं। हालांकि, स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाए तो फास्ट फूड हमारे लिए अच्छा नहीं होता है।

लेकिन अगर हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएं जिसमें बासी रोटी से मैगी (Roti Maggi Viral Video) तैयार की जाती हो, तो आपको कैसा लगेगा? निश्चित रूप से, आप यही कहेंगे कि यह तो बहुत अच्छा होगा। इस तरह न केवल आपकी जीभ का स्वाद बढ़ेगा और आपको स्वादिष्ट खाना मिलेगा बल्कि आपकी सेहत भी दुरुस्त रहेगी।

यहां देखें वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को सरदार जी ने इंस्टाग्राम पर @dietitianmacsingh नाम के पेज से शेयर किया

सोशल मीडिया (Roti Maggi Viral Video) पर बेहद वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सरदार जी बासी रोटी के जरिए एक खास तरीके से मैगी बना रहे हैं। सबसे पहले, वे बासी रोटी को पतले टुकड़ों में कैंची से काटते हैं। फिर कढ़ाई में तेल डालकर प्याज, टमाटर और हरी मिर्च काटकर भूनते हैं। इसके बाद, सरदार जी उन कटे हुए रोटियों को कढ़ाई में डाल देते हैं और कुछ मसाले डालकर उन्हें तलते हैं। इसके बाद, स्वाद बढ़ाने के लिए वे नमक, किचन किंग मसाला, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालते हैं। थोड़ी देर पकाने के बाद, बासी रोटी की मैगी (Roti Maggi Viral Video) तैयार हो जाती है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Roti Maggi Viral Video

इस वायरल वीडियो (Roti Maggi Viral Video) को सरदार जी ने इंस्टाग्राम पर @dietitianmacsingh नाम के पेज से शेयर किया है। इस वायरल वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में सरदार जी ने इस बासी रोटी से बने मैगी के फायदे के बारे में बताते हुए लिखा है कि ये मैगी आपका वजन घटाने में मदद करेगी। इसमें कैलोरी भी कम है और मजा उतना ही ज्यादा है।

इसे बनाना बेहद ही आसान है, ये बहुत जल्दी ही बन जाता है। वायरल वीडियो (Roti Maggi Viral Video) पर अब यूज़र्स के अलग-अलग रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – बासी रोटी अक्सर बचती ही है, हम इसे जरूर बनाएंगे। वहीं, दूसरे ने लिखा – रोटी की मैगी बनाने का आईडिया तो जबरदस्त है, एक बार जरूर ट्राई किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।