वायरल न्यूज़

सोशल मीडिया स्टार किली पॉल ने ‘राम सिया राम’ भजन गाकर जताई अयोध्या जाने की इच्छा

Khushboo Sharma
Kili Paul Viral Videoकिली पॉल नाम से तो आप सभी वाकिफ होंगे। जी हाँ, ये वही किली पॉल है जो सोशल मीडिया पर अपनी रील्स और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। बॉलीवुड और भोजपुरी गानों पर रील्स बना कर और उन्हें गाने की वजह से पॉल सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गए और अक्सर ऐसे वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं। लेकिन अब किली पॉल का जो वीडियो वायरल (Kili Paul Viral Video) हो रहा है उसमें वह एक राम भजन गाते हुए वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर कर अयोध्या जाने की अपनी इच्छा को जाहिर करते नज़र आए है।

यहां देखें वायरल वीडियो

Courtsey : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kili_paul नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। प्राण-प्रतिष्ठा (Kili Paul Viral Video) के इस कार्यक्रम में बड़े से बड़े सेलिब्रिटी और लोग शामिल होने वाले है। वहीं सोशल मीडिया स्टार किली पॉल की भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा है। किली पॉल ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने मन की इच्छा जाहिर की है। वायरल हो रहे वीडियो (Kili Paul Viral Video) में वो 'राम सिया राम' भजन गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Kili Paul Viral Video

वीडियो के साथ कैप्शन (Kili Paul Viral Video) में लिखा है कि, 'केवल अगर आप लोग जानते हैं कि मैं अयोध्या जाना चाहता हूं। कोई मुझे आमंत्रित करें, मुझे आशीर्वाद चाहिए। जय श्री राम।' ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल (Kili Paul Viral Video) हो रहा है और इसे बहुत से लोग लगातार शेयर भी कर रहे हैं।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

ये वीडियो किली पॉल के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया हैं। इस वीडियो (Kili Paul Viral Video) को अब तक 7.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बहुत से लोग अब इस वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भाई आप अयोध्या के लिए निमंत्रित हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- आपका इंडिया में स्वागत है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई मैं तुम्हे अयोध्या आने के लिए निमंत्रित (Kili Paul Viral Video) कर रहा हूं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।