वायरल न्यूज़

Subrata Roy ने दिया था Amitabh Bachchan के दिवालिया के समय ‘सहारा’ , पढ़िए दोस्ती का दिलचस्प किस्सा

Desk Team

Amitabh Bachchan-Subrata Roy: सहारा ग्रुप के अध्यक्ष सुब्रत रॉय(Subrata Roy) का कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट  निधन हो गया है। मंगलवार देर रात के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में का निधन हो गया। सुब्रत रॉय ने 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

अमिताभ बच्चन के साथ थी अच्छी दोस्ती
बता दें भारत के प्रमुख व्यवसायियों में से एक सुब्रत राय अलग-अलग व्यावसायिक हितों वाले समूह सहारा इंडिया के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष थे। इसके के साथ महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के साथ उनकी अच्छी-खासी दोस्ती थी। आइए जानते हैं उनकी दोस्ती की दिलचस्प किस्से।

Courtesy: ये वीडियो @Supriya23bh नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है

ऐसे हुई थी दोनों की दोस्ती
रिपोर्ट्स की माने तो अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) दिवालिया हो गए थे और उन्हें ना तो फिल्म मिल रही थी और ना ही राजनीति अच्छी लग रही थी। इस दौरान अमर सिंह(Amar Singh), अमिताभ बच्चन के अच्छे दोस्त थे। बिग बी को लेकर सुब्रत रॉय सहारा के पास आए और उन्होंने अमिताभ की मदद की। यहां से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई। हालांकि इसमें अमर सिंह भी शामिल थे। तीनों की जुगलबंदी बेहद शानदार रही।

Courtesy: ये वीडियो @ANI नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है

कई बार एक साथ स्पॉट हुए हैं तीनों
बता दें कि अमिताभ बच्चन सुब्रत रॉय)और अमर सिंह तीनों को कई बार एक-साथ देखा गया। रिपोर्ट्स की माने तो सुब्रत रॉय 2010 में सहारा की भतीजी शिवांक की शादी थी। इस शादी में कई बड़े हस्तियां शामिल हुई। इस दौरान अमिताभ बच्चन ,जया बच्चन(Jaya Bachchan), और सुब्रत रॉय(Subrata Roy) सहारा एक साथ देखे गए।

Courtesy: ये वीडियो @samajwadiparty नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है

सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे सुब्रत रॉय
वहीं सुब्रत राय सहारा हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन वह हर किसी के दिल में हमेशा रहेंगे। बता दें बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा। जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं