वायरल न्यूज़

अचानक मजदूर के खाते में आए 200 करोड़ रूपये, अब सोच में पड़ गया पूरा परिवार, मामले ने सभी को किया दंग

यूपी पुलिस से जानकारी मिलने पर अब विक्रम हरियाणा पुलिस के पास इस घटना और जालसाजी की शिकायत की है। इस बारे में विक्रम और उनके परिवार का कहना है कि उनेक साथ कोई बड़ा स्कैम हुआ है।

Desk Team
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी कहानी आपके पास भी आ जाती होगी जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाते होंगे। अब एक और दंग करने वाली कहानी हरियाणा से आ रही है। जहां के एक मजदुर के खाते में अचानक 200 करोड़ रूपये आ जाते है। अब मजदुर के परिवार इस बात से सदमे में है कि उनके बैंक खाते में इतने सारे रुपये कहां से आ गए। उस मजदुर के जगह पर आप अपने आपको रख कर रखें तो आपका क्या रिएक्शन होगा? 
मजदूर के उड़े होश 
शायद आप भी एक टाइम के लिए हैरान हो जाएं। हो सकता है आपमें से किसी का होश भी उड़ जाएं। रिपोर्ट के अनुसार ये मामला उत्तर प्रदेश के दादरी के बरेला में रहने वाले एक मजदुर के साथ घटी। मजदूर का नाम विक्रम है, जो कहते है कि "उनके बैंक अकॉउंट में इतने सारे पैसे कहाँ से आ गए इस बात की जानकरी उनको खुद नहीं है"। अब उनके साथ उनका पूरा परिवार सदमे में है और उनको कुछ समझ नहीं आ रहा है। 
लिया गया एक्शन 
यूपी पुलिस से जानकारी मिलने पर अब विक्रम हरियाणा पुलिस के पास इस घटना और जालसाजी की शिकायत की है। इस बारे में विक्रम और उनके परिवार का कहना है कि उनेक साथ कोई बड़ा स्कैम हुआ है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम और उसका पूरा परिवार उस समय सदमे में चला गया, जब पुलिस ने विक्रम के घर जा कर उससे उसके खाते के बारे में जानकरी मांगती है। 
पुलिस ने की जांच शुरू
अब इस बात की विक्रम को कोई भी जानकारी नहीं थी। पुलिस ने पूछा आपके बैंक अकॉउंट में 200 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन कैसे हुआ है? इस बात की कोई जानकारी न होने के कारण विक्रम कुछ बोल नहीं पाया। फिलहाल पुलिस विक्रम का बयान दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस के अनुसार उन्होंने विक्रम के अकॉउंट को फ्रीज कर दिया है। लेकिन इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है।