वायरल न्यूज़

1895 में सिरदर्द होने पर ऐसे होता था इलाज, तस्वीर देख आप भी कहेंगे ‘हमारे सिर में दर्द ही अच्छा’

Ritika Jangid

पुराने और आज के समय में जमीन-आसमान का फर्क आया है। लोगों के रहन-सहन से लेकर उनके सोच तक में भी। पहले लोगों के पास कम सुविधाएं थी तो उन्हें मेहनत भी काफी करनी पड़ती थी। वहीं अब इंसानों के पास इतनी सुविधाएं है कि घर बैठे ही उनके कई काम चुटकी में हो जाते है। उसी तरह से पहले ऐसी कई बीमारियां थी, जिनका इलाज नहीं था लेकिन अब हमारे पास सभी अधिक्तर बीमारियों का इलाज हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पहले जब लोगों के सिरदर्द हुआ करता था तो उनका इलाज कैसे होता था?

बेशक आज हमारे सिरदर्द अगर होता है तो हम दवाई ले लेते है लेकिन पुराने समय में सिरदर्द लोग पीड़ित व्यक्ति के सिर को एक धातु के बर्तन में घुसाकर, बर्तन पर हथौड़ा मारते थे। ताकि व्यक्ति के सिर का दर्द सही हो जाए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि 1895 में जब लोगों के सिरदर्द होता था तो, उनके सिर को एक धातु के बर्तन में घुसा देते थे और फिर वो उस बर्तन पर हथौड़े से मारते थे। इस तरह वो लोगों के सिरदर्द का इलाज करते थे।

बता दें, इंटरनेट की दुनिया के लोग इस इलाज पद्धति को 'वाइब्रेशन थेरेपी' का नाम दे रहे है। हालांकि इस तस्वीर को देख कर ये बिल्कुल भी साफ नहीं होता कि पहले इसी तरीके से सिरदर्द का इलाज होता था या यह कोई और ऐतिहासिक चिकित्सा उपचार पद्धति है। हो सकता है कि इस तस्वीर को हास्यास्पद इरादे से मिक्स करके बनाया गया हो।


मालूम हो, ये पहली बार नहीं है, जब कोई इस तस्वीर को किसी कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। जिसमें से कई ने इसे पुराने समय में नशे का इलाज बताया है। हालांकि, इस तस्वीर की सच्चाई क्या है ये तो नहीं पता है लेकिन इस पोस्ट पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर लिखता है- ऐसे ही सिर दर्द होना शुरू हुआ था। वहीं अन्य यूजर ने माजिकाय अंदाज में लिखा-क्या हम इसे वापस ला सकते है? जबकि एक यूजर ने लिखा- वहीं एक ने पूछा कि ये पेट के दर्द को कैसे ठीक करते थे?