रेगिस्तान के बीच बना जैसलमेर का ये स्कूल कई वजहों से हैं खास
Ritika Jangid
राजस्थान के जैसलमेर में कनोई गांव में स्थित राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल अपने अनोखेपन के लिए फेमस है।इस स्कूल की पहल CITTA फाउंडेशन ने की थी, ये लड़कियों को शिक्षा दिलाने के लिए काम करता है।रेगिस्तान के बीच 22 बीघा जमीन को सूर्यग्रह पैलेस होटल के मालिक मानवेंद्र सिंह शेखावत ने दिया है।इस स्कूल को तैयार करने में जैसलमेर के शाही परिवार के चैतन्य राज सिंह और राजेश्वरी राज्य लक्षमी ने भी सहयोग दिया है।वहीं इस स्कूल की खास बिल्डिंग को न्यूयॉर्क स्थित आर्किटेक्ट डायना केलौग ने डिजाइन किया है।खास तरीके से बनाये गए इस स्कूल में जालीदार दीवारें और हवादार छत है, जिससे भयानक गर्मी के मौसम में भी दिक्कत नहीं होती।साथ ही, पीले बलुआ पत्थर से अंडाकार डिजाइन में बनाया गया ये स्कूल पूरा सौर ऊर्जा से संचालित होता है।यह स्कूल अभी 10वीं तक है और इसमें 400 से ज्यादा लड़कियां पढ़ सकती हैं।यहां लड़कियों के पढ़ाई के लिए कोई फीस नहीं ली जाती है। यहां अंग्रेजी और कंप्यूटर शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है।बता दें, यहां की छात्राएं मशहूर डिजाइनर साब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई ड्रेस पहनती हैं।