वायरल न्यूज़

Uber Auto के चालक ने सवार यात्री को बताया कुछ ऐसा, जिसे सुन शख्स रह गया हक्का-बक्का

Desk Team

आए दिन सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाली कई वीडियो शेयर होती है। वहीं इन दोनों बेंगलुरु से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक आदमी ने जब ऊपर ऑटो बुक किया और ऑटो चलाने वाले से उसकी असली नौकरी के बारे में पूछा तो वह भी जानकर हैरान रह गया। तो चलिए आगे जानते हैं इस खबर का पूरा किस्सा।

आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें उबर ओला जैसी कंपनियां नौकरियां दे रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं। जो एक नौकरी होने के बावजूद भी ओला में काम कर रहे हैं और साइड अर्निंग भी कर रहे हैं। ऐसे में जब सामने वाले से असली नौकरी के बारे में पता चलता है तो पूछने वाले का चौंकना तो बनता ही है। अब हाल ही में एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसमें बेंगलुरु के एक आदमी ने जब उबर ऑटो चलाने वाले से उसकी असली नौकरी के बारे में पूछा तो वह आदमी भी हैरान रह गया।

भारत की आईटी सिटी कहे जाने वाले बेंगलुरु का एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें मनस्वी सक्सेना नाम के एक आदमी ने अपना एक अनुभव शेयर किया। जो कि बेंगलुरु से जुड़ा हुआ है। आदमी ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए तो शॉकिंग था ही दूसरे लोगों के लिए भी हैरान कर देने वाला था।

आदमी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि उसने एक उबर ऑटो बुक किया तो सफर के दौरान उसे बातों ही बातों पता चला कि ऑटो चालक इस काम के अलावा एक कंपनी का अधिकारी है। आदमी ने बताया कि ऑटो ड्राइवर असल में जसपे नाम की कंपनी में काम करता था और चीफ ग्रोथ ऑफिसर था। बता दें इस पोस्ट को 10 अक्टूबर को शेयर किया गया था। वहीं वीडियो को 67 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 900 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं पोस्ट पर सब तमाम कमेंट किए जा रहे हैं।