वायरल न्यूज़

रेलवे स्टेशन पर टिकट ले रहे यात्री का लंगूर ने काटा कान, बंदरों से बचाव के लिए मंगवाए थे लंगूर

Ritika Jangid

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लंगूर ने टिकट ले रहे यात्री के कान को काट लिया। दरअसल, ये मामला इज्जत नगर रेलवे स्टेशन का है, यहां एक यात्री टिकट विंडो की लाइन में खड़ा था, तभी अचानक एक लंगूर आता है और उनपर हमला कर देता है। कान कटने से लहूलुहान हुए शख्स के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन आसपास लोग इकट्ठा हो जाते है और उसे जल्द जिला अस्पताल लेकर पहुंचते हैं। अब इस खबर के चर्चे हर जगह है।

Source-Google ImageS

लंगूर ने काटा यात्री का कान

बता दें, बरेली के ग्रामीण इलाके में रहने वाले रामवृक्ष किसी काम से शहर आए थे। वह काम खत्म कर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे ते और विडों से टिकट खरीद रहे थे, तभी अचानक लंगूर उनपर हमला कर देता है, इतने वह कुछ समझ पाते, लंगूर उनके कान को काट लेता है। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लेकर जाता जाता है। जहां डॉक्‍टरों ने मरहम पट्टी की। इलाज के बाद शख्‍स को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई।

Source-Google Images

बता दें, रामवृक्ष बरेली के एक स्कूल में स्कूल में एक चौकीदार और माली का काम करते हैं। वह ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे जब उनपर लंगूरों के झुंड ने हमला बोल दिया। वह पास के किसी कस्बे में रहते हैं और रोज आवाजाही करते हैं।

घटना के बाद हटवा दिये गए लंगूर

बताया जा रहा है कि बंदरों के आतंक को कम करने के लिए ही लंगूरों को लाया गया था लेकिन अब इन्होंने भी यात्री पर हमला कर दिया। दरअसल, स्टेशन पर बंदरों का आतंक रहता है, वे आए दिन यात्रियों पर हमला करते रहते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले किराए पर लंगूर मंगाए थे। लेकिन इस वारदात के बाद लंगूर को हटवा दिया गया। हालांकि अधिकारियों ने इस घटना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।