प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को 'स्वच्छ भारत अभियान' की शरूआत की थी। जिसके बाद देशभर में साफ-सफाई को लेकर स्वच्छता पर जोर दिया गया, साथ ली लोगों को भी जागरुक किया गया है। वहीं पब्लिक प्लेस पर भी स्वच्छता को ध्यान में रखा जाता है फिर वे रेलवे स्टेशन हो, मेट्रो स्टेशन या बस स्टॉप। लेकिन अब सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो रेलवे में सफाई की पोल खोल रहा है। साथ ही ये वीडियो ये भी जवाब दे रही है, कि लाखों यात्रियों को से भरी रहने वाली रेल में फैले कूड़े को कहां फेंका जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाईकर्मी कूड़े को कोच के बाहर वाले एरिया में फर्श पर फेंकता दिख रहा है। वहां कुछ यात्री भी मौजूद हैं। फिर वो वाइपर से उस पूरे कूड़े को ट्रैक पर फेंक देता है। उस कूड़े में प्लास्टिक जैसी चीजें मौजूद थीं। हैरानी तो इस बात की है कि जहां वो खड़े होकर कूड़ा हटा रहा है, उसके ठीक बगल में वॉशबेसिन के नीचे कूड़ादान बना हुआ है। पर उसने कूड़ेदान के अंदर कूड़ा फेंकने की बजाय बाहर फेंकना ठीक समझा।
वहीं, इस वीडियो को साइट एक्स पर @trains_of_india ने शेयर करते हुए लिखा- "आईआर में चलने वाली लगभग 99% ट्रेनों में रेगुलर सीन, प्रोटोकॉल के बारे में निश्चित नहीं लेकिन यह सिस्टम की विफलता है, हजारों टन कचरा रोजाना पटरियों पर फेंक दिया जाता है। इसके लिए किसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए?" बता दें, अब कर्मचारी की ये ही हरकत लोगों को हैरान कर रही है। वहीं, रेलवे ने भी इस वीडियो पर एक्शन लेते हुए कमेंट किया और संबंधित प्रशासन के हैंडल को टैग कर उनके ध्यान में इस वीडियो को ला दिया। वहीं एक यूजर लिखता है-"मैंने ऐसा कई बार रेलवे में देखा है और इसकी शिकायत भी की है लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है"।