इंटरनेट की दुनिया पर आए दिन ऐसी कई खबरें सामने आती रहती है, जिन्हें देखने के बाद इंसान या तो हंसता ही रह जाता है या फिर उनके होश उड़ जाते हैं। होश उड़ाने वाली वीडियो में स्टंट, कोई घटना शामिल होती है। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद, आपको हंसी तो बिल्कुल नही आएगी और न ही ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े करेगी लेकिन इस वीडियो में जो देखा गया है वो आपको हैरान जरूर कर देगा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर मैक्सिकन फ्लाइट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरहोस्टेस पूरी फ्लाइट में मॉस्किटो स्प्रे छिड़क रही है। जबकि प्लेन में बैठे यात्री गत्ते से मच्छरों को भगा रहे हैं। स्प्रे करने की वजह से कई लोगों को खांसी होने लगी। बता दें, ये घटना तब घटी जब फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी। तभी टेक ऑफ करने से पहले ही मच्छरों के एक बड़े झुंड ने प्लेन ने एंट्री मार ली। जिसके बाद पूरे प्लेन में मच्छरों ने आतंक मचा दिया और लोगों को काटना शुरू कर दिया। आपको बताते चले, मच्छरों के कारण 4:30 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट का डिपार्चर टाइम 7 बजे के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था।
मालूम हो, ये घटना 6 अक्टूबर को वोलारिस की एक फ्लाइट में देखी गई, जो ग्वाडलाजारा से मैक्सिको सिटी के लिए उड़ान भरने वाली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, किसी को भी यह नहीं मालूम कि आखिर मच्छरों का झुंड प्लेन में कैसे घुसा। हर कोई इस घटना से हैरान था। लोकल मीडिया का कहना है कि जिस जगह पर ये एयरपोर्ट है, वह जगह मच्छरों के प्रसार के लिए सबसे आदर्श मानी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये क्षेत्र बाढ़ और दूषित पानी के कुछ इलाकों के पास मौजूद है।