देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Train Fight Viral Video: भारतीय रेलवे में सैकड़ों लोग रोजना सफर करते हैं। लोकल ट्रेन में तो लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है लेकिन रिजर्व की हुई सीट पर भी लोग अपना पूरा हक नहीं दिखा पाते हैं। जिसके बाद लोगों की लड़ाई भी हो जाती है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। रेल में सीट (Train Fight Viral Video) को लेकर हुई लड़ाई की एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ये वीडियो घर के कलेश नामक आईडी से शेयर किया गया है। जिसमें एक महिला सीट के लिए उस शख्स से उलझती (Train Fight Viral Video) दिख रही है जिसने पैसा देकर अपनी सीट कि बुकिंग करवाई है। वायरल हुए वीडियो में एक महिला एक शख्स के साथ तू तू मैं मैं करते हुई नजर आती है, यह बहस बाजी सीट के लिए चल रही है।
दरअसल, ये महिला शख्स से इसलिए लड़ रही है क्योंकि शख्स ने महिला की 84 साल की मां को बैठने (Train Fight Viral Video) के लिए अपनी रिजर्व सीट पर जगह नहीं दी। वीडियो में महिला चीख चीख कर कह रही है कि बैठा ले बुजुर्ग हैं बैठा ले, लेकिन शख्स के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। लेकिन यहां हैरानी की बात ये हैं कि महिला जनरल टिकट के साथ रिजर्व कोच में घुस जाती है और रिजर्व सीट किए हुए शख्स पर ही चिल्लाने लगती है व सीट लेने की कोशिश करने लगती है।
ये वीडियो @gharkekalesh आईडी से शेयर किया गया है।
Train Fight Viral Video: लेकिन शख्स ने भी शायद सीट न छोड़ने की कसम खाई हुई थी। वीडियो में महिला, शख्स को धमकी देते हुए नजर आ रही है, महिला कह रही है कि बच्चों और बुजुर्ग का मेरे साथ होना मुझे कुछ करने से रोक रहा है, हाथ बंधे हैं वरना आज तुझे अच्छे से बताती। जिसके जवाब में शख्स कहता है कि इतनी फिक्र है बुजुर्गों की तो रिजर्वेशन कराना था।
वीडियो में महिला को देखा जा सकता है कि सीट के पास खड़ी होकर बोल रही है कि सीट लूंगी वरना खड़ी रहूंगी। जबकि पीछे से लोग महिला पर चिल्ला कर बोल रहे हैं कि आगे बढ़ों, आगे पूरा खाली है, हम दरवाजे पर खड़े हैं। वीडियो में आगे महिला को कहती है कि इंसानियत के नाते बैठा ले, इस पर शख्स (Train Fight Viral Video) कहता है कि मुझमें इंसानियत नहीं है आप आगे जाइए।
वीडियो को पोस्ट किए जाने तक कई लोग देख चुके हैं वहीं सभी अपनी प्रतिक्रियाएं (Train Fight Viral Video) दे रहे हैं। कोई महिला की तरफदारी कर रहा है तो कोई शख्स की। एक यूजर लिखता है, 'लोग अपनी सीट बुक कराते हैं और फिर कोई और व्यक्ति उसपर किसी बुजुर्ग को बैठा देता है'। जबकि एक अन्य शख्स ने लिखा, 'अगर कोई बुजुर्ग या बच्चा है तो उसे अपनी सीट देना चाहिए'।