वायरल न्यूज़

Zomato ने लोगों से दोपहर में खाना न ऑर्डर की अपील, नेटीजेन ने कहा-इतनी परवाह है तो…

Ritika Jangid

Zomato Request : इंसान के पास आज के समय में सभी सुविधा मौजूद है। कहा जाए तो आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास अलादीन का चिराग है जिससे एक ही झटके में सबकुछ हाजीर होता है। बारिश हो या आंधी का समय, भीषण गर्मी पड़ रही हो या कड़ाके की ठंड (Zomato Request ) हमें खाना, घर का सामना या कपड़े सभी चीजें एक ऑर्डर के साथ गेट पर मिल जाती है।

Source-Google Images

लेकिन इस समय उत्तर भारत के राज्यों में पड़ रही गर्मी ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर दिया है लेकिन जब कोई व्यक्ति कुछ भी ऑर्डर (Zomato Request )करता है तो डिलीवरी ब्वॉय को प्रचंड गर्मी में बाहर निकलकर अपना काम करना होता है। अब अपने कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखते हुए जौमेटो ने लोगों से दोपहर के समय खाना ऑर्डर न करने की अपील की है।

जोमैटो ने लोगों से की अपील

बता दें कि जोमैटो ने दो जून को दोपहर 1.41 बजे एक ट्वीट किया। इसमें लिखा गया था कि जब तक बहुत जरूरी नहीं हो, कृपा कर भरी दोपहरी में आर्डर करने से बचें। माना जा रहा है कि कंपनी ने अपने ग्राहकों से यह अपील (Zomato Request ) इसलिए किया ताकि उनके डिलीवरी पार्टनर तपती दोपहरी में लू की चपेट में न आ जाएं।

ये पोस्ट @zomato ने शेयर किया है।

भड़के यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट

Zomato Request : लेकिन ग्रहकों को ये बात बिल्कुल भी रास नहीं आई और उन्होंने ट्विटर पर ही जोमैटो (Zomato Request )को घेरना शुरु कर दिया। नेटीजेन ने तरह-तरह के कमेंट्स किये माना गया कि शायद उन्हें जोमैटो को ये अनुरोध रास नहीं आया है। कई यूजर्स ने जोमैटो के ट्वीट के जवाब में कहा कि अगर आपको अपने डिलीवरी पार्टनर्स की इतनी केयर है तो दोपहर के समय सेवा सस्पेंड कर दे, बजाय कि ग्राहकों को लंच का आर्डर करने से रोकने के।

वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'मैं आपका ऐप डिलीट कर रहा हूं'। जबकि एक ने कहा कि 2-4 के बीच में खाना(Zomato Request )न खाएं अगर जरूरी न हो तो। जबकि एक यूजर ने इस अपील से डिलीवरी पार्टनर को कितना ज्यादा होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।