गाजा जो हमास और इजराइल के झगडे के बीच पिस्ता जा रहा है जहां हज़ारों मासूम हर दिन अपनी ज़िन्दगी के लिए दुआएं मांगते हैं वहीँ गाजा में मौजूद नागरिक के अंदर भय इतना पैदा हो गया है की अब वो इस झगड़ें को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। और यही कारण है गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने घोषणा की है कि 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में फिलीस्तीनी मरने वालों की संख्या 13,000 से अधिक हो गई है।
HIGHLIGHTS POINTS :
- गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 13,000 से पार
- मृतकों में 5,500 बच्चे और 3,500 महिलाएं
- 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास का अचानक हमला
मृतकों में 5,500 बच्चे और 3,500 महिलाएं
मीडिया कार्यालय के महानिदेशक इस्माइल अल-थवाब्ता ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मृतकों में 5,500 बच्चे और 3,500 महिलाएं थीं, जबकि 30,000 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।मीडिया रिपोर्ट की माने तो अल-थवाब्ता ने कहा कि लापता लोगों की संख्या 6,000 से ज्यादा हो गई है, जिनमें 4,000 बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, जो अभी भी इजरायली हमलों से नष्ट हुई इमारतों के मलबे में दबे हुए हैं।
7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास का अचानक हमला
7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमास के अचानक हुए हमले का बदला लेने के लिए इजरायल पिछले कुछ हफ्तों से गाजा पर हमले कर रहा है, जिसके दौरान हमास के आतंकवादियों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था।