दुनिया

आसिया बीबी मामले में PAK के पंजाब में कट्टरपंथी संगठन के 90 से ज्यादा सदस्यों को किया गिरफ्तार

ईसाई महिला आसिया बीबी के खिलाफ ईश निंदा के मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने के फैसले का विरोध

Desk Team

ईसाई महिला आसिया बीबी के खिलाफ ईश निंदा के मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने के फैसले का विरोध कर रहे कट्टरपंथी धार्मिक संगठनों के 90 से ज्यादा सदस्यों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।

पंजाब पुलिस की प्रवक्ता नाबीला गजनफर ने कहा कि अधिकतर गिरफ्तारियां लाहौर, गुजरांवाला और रावलपिंडी से हुई हैं।

गजनफर ने बुधवार को बताया, "पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को विभिन्न धार्मिक संगठनों के 90 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को कानून-व्यवस्था की स्थिति के संबंध में गिरफ्तार किया है जिनमें से अधिकतर तहरीक-ए-लब्बाइक पाकिस्तान (टीएलपी) के सदस्य हैं।"

उन्होंने कहा कि लाहौर, गुजरांवाला और रावलपिंडी में तीन प्रदर्शन हुए लेकिन पुलिस ने "समय पर कार्रवाई" कर उसे नाकाम कर दिया और प्रतिभागियों को गिरफ्तार किया।

कानूनी बाधाओं को दूर करने के बाद बीबी (47) अब सभी अड़चनों से मुक्त हैं। अदालत ने मंगलवार को ईशनिंदा मामले में आसिया बीबी को बरी किये जाने के खिलाफ दायर की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था।