Tamil Nadu: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को लेकर दिए अपने बयान के कारण देशभर में निशाने पर है। स्टालिन ने एक सम्मेलन में कह दिया कि सनातन धर्म डेंगू मलेरिया की तरह है, जिसे मिटाना जरूरी है। बता दें उदयनिधि स्टालिन के इस बयान पर भारत के साथ-साथ विदेशों से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई है। मलेशिया के एक हिंदू संगठन ने मलेशिया स्थित भारत के उच्चायोग को एक निंदा पत्र लिखकर स्टालिन के बयान पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है। भाषण पर अपनी कड़ी निंदा और असहमति दर्ज करते-हिंदू संगम
आपको बता दें 4 सितंबर को लिखे पत्र में मलेशिया हिंदू संगम ने कहा, मलेशिया हिंदू संगम और मलेशिया के हिंदू समुदाय की तरफ से हम उदयनिधि स्टालिन के बयान का कड़ा विरोध करते हैं। सनातन रोको कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जो बयान दिया, हम उसकी निंदा करते हैं।इसके साथ ही हिंदू संगठन ने भारत सरकार से स्टालिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्र में संगठन ने लिखा, 'हम एक बार फिर इस भाषण पर अपनी कड़ी निंदा और असहमति दर्ज करते हैं।
उदयनिधि की ऐसी सफाई पर भी उनकी कड़ी निंदा की जा रही
हालंकि, विवाद बढ़ता देख उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान पर सफाई भी पेश की है जिसमें उन्होंने कहा, 'मैंने कभी भी ऐसी अपील नहीं कि है कि सनातन धर्म मानने वालों का नरसंहार किया जाए। सनातन धर्म से जुड़ा एक ऐसा सिद्धांत है जो धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटता है। उनकी ऐसी सफाई पर भी उनकी कड़ी निंदा की जा रही है।