Myanmar: सोमवार सुबह म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए।बता दें राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह 06:29 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर पर 4.3 तीव्रता मापी गई है। इसमें राहत की बात ये है कि इन झटकों से जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा है। बीते एक हफ्ते में म्यांमार में यह दूसरा भूकंप रिकॉर्ड किया गया है।
आपको बता दें शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर की रात को भूकंप सिर्फ म्यांमार में ही नहीं आया। अफगानिस्ता में भी धरती में कंपकपाहट महसूस की गई।अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि इस भूकंप से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।