दुनिया

क्या जो बाइडेन तो नहीं है कोविड के संपर्क में? G-20 में शामिल होने के लिए इन नियमों का करना पड़ेगा पालन

भारत पहली बार इस तरह के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। जिसकी साल भर से तैयारी चल रही है।जी हाँ भारत के अंदर पहली बहार G-20 का 18 सम्मेलन होने जा रहा है। जिसको लेकर अनेक तैयारी चल रही है। बता दें की आगामी 8,9 व 10 सितंबर को भारत की राजधानी दिल्ली में G-20 देशों की मीटिंग होने वाली है। जिसके लिए राजधानी दिल्ली में पूरी तैयारियां चल रही है ।

Hemendra Singh
भारत पहली बार इस तरह के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। जिसकी साल भर से तैयारी चल रही है।जी हाँ भारत के अंदर पहली बहार G-20 का 18 सम्मेलन होने जा रहा है। जिसको  लेकर अनेक तैयारी चल रही है। बता दें की आगामी 8,9 व 10 सितंबर को भारत की राजधानी दिल्ली में G-20 देशों की मीटिंग होने वाली है। जिसके लिए राजधानी दिल्ली में पूरी  तैयारियां चल रही है । वही  इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ-साथ कई अन्य देशों के नेता इसमें शामिल होंगे।  लेकिन इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की मौजूदगी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।  जिसकी वजह से उन्हें अगर G-20 सम्मलेन में शामिल होना है तो कई शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।  चलिए जानते हैं की आखिरकार वजह क्या है।  
रोज़ हो रही है जो बाइडेन की कोविड जांच 
दरअसल जो बाइडेन की पत्नी यानी की अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन कोविड पॉजिटिव पाई गयी है।  हालांकि अभी के जांच में जो बाइडेन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  लेकिन फिर  व्हाइट हाउस वो सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। जिससे जो बाइडेन के भारत आने को लेकर कोई दिक्कतें न हो।  हाल ही में  व्हाइट हाउस के द्वारा कहा गया है की  जो बाइडन के भारत यात्रा और वियतनाम यात्रा के दौरान रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र दोनों के सीडीसी के कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों को पालन करेंगे। जहां जो बाइडेन की रोजाना ही जांच की जा रही है।  जो बाइडेन भारत की यात्रा के लिए काफी उत्सुक हैं, तो वो इस कारण हर सतर्कता का ध्यान भी रखने वाले हैं।  
दरअसल जो बाइडेन सबसे पहले पीएम मोदी के साथ औपचारिक मुलाकात करेंगे।  फिर वो जी -20 की बैठक का हिस्सा बनेंगे।