दुनिया

G20 समिट के दौरान पाकिस्तान ने रची बड़ी साजिश, फुस्स रह गया ‘हैकिंग’ को खेल

Hemendra Singh
जब पूरी दुनिया G-20 के ज़रिये एक ही मंच साझा कर रही थी तब पाकिस्तान के काले इरादे भारत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को ठप्प करने में लगे थे।  जहां भारत की हर तरफ प्रशंसा हो रही थी वहीँ दूसरी और पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश रच रहा था।  जी हाँ भारत का पड़ोसी  मुल्क पाकिस्तान इस 2 दिवसीय आयोजन पर अपनी निगरानी रखने के के लिए अपनी हैकिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल कर रहा था।  जी हाँ पाकिस्तान की ये साजिश थी की वो जी-20 को ऑपरेट करने वाले सरकारी वेबसाइटों को हैक कर ले।  और इस दौरान पाकिस्तान के कुछ साइबर ठगों ने भारत पर कई तरह से साइबर अटैक करने की कोशिश की।  
पाकिस्तान के नापाक इरादों पर फिर गया पानी 
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जैसे ही भारतीय एजेंसियों को इसकी ख़ुफ़िया जानकारी मिली तभी सिर्फ चंद सेकंड में भारत ने पाकिस्तान के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया।  जिसमें न सिर्फ  पाकिस्तान के  50  प्रमुख वेबसाइट को हैक कर लिया गया बल्कि इन वेबसाइट का पूरा का पूरा डाटा भी गायब कर दिया गया।  और इस दौरान पाकिस्तान के कई वेबसाइटों पर रुकावट आ गयी।  बता दें की इन वेबसाइट्स में पाकिस्तान के न्यूक्लियर रेगुलेटरी अथॉरिटी बलूचिस्तान पुलिस के भी वेबसाइट्स शामिल थे।