दुनिया

USA : मंदिर में गर्म रॉड से दागा कन्धा, मुकदमा हुआ दर्ज

Shera Rajput

अमेरिका के टेक्सास में हिंदू मंदिर और उसके संगठन के खिलाफ FIR दर्ज कर 10 लाख डॉलर (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) के मुआवजे की मांग की गई है। भारतीय मूल के एक शख्स ने मंदिर के संगठन पर यह आरोप लगाया है की उनके 11 साल के बेटे का ब्रांडिंग के लिए इस्तिमाल किया गया है।

भारतीय मूल के इस शख्स ने यह दवा किया कि मंदिर के संगठन ने उनके बेटे के कंधे पर दो जगहों पर गर्म रॉड से दागा है और उसे भगवान विष्णु की तरह दिखाया है। इससे उसे दर्द सहना पड़ पर रहा है। ये घटना अमेरिका के टेक्सास शुगर लैंड में स्थित श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर की है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर विजय चेरुवु ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये घटना अगस्त में हुई थी। उन्होंने ये भी कहा कि जब मैंने अपने बेटे को देखा तो चौंक गया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इसे कैसे संभाला जाए। मेरी सबसे बड़ी चिंता अपने बेटे की भलाई है।'

चेरुवु ने फोर्ट बेंड काउंटी में FIR दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक इस FIR में, चेरुवु ने श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर और उसके संगठन जीयार एजुकेशनल ट्रस्ट से 10 लाख लाख डॉलर मुआवजे की मांग की है। श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में पिछले साल अगस्त में हुए समारोह में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। इनमें तीन बच्चे भी थे, जिनमें से एक चेरुवु का बेटा था।