इस वक्त हमास और इजराइल के बीच जंग छिड़ी हुई है जहां हमास ने 7 अक्टूबर के दिन इजरायल के ऊपर 5000 रॉकेट के जरिए हमला किया। यह हमला इतना भयावह था कि इसके कारण कई फ्लाइट्स को रद्द किए गए और 300 लोगों की मौत हो गई। हम आपके मिसाइल और जमीनी हमले के चलते घायलों का आंकड़ा 1500 के पार जा चुका है जबकि गाजा में इजराइल के हमले में जान गंवाने वाले फलस्तीनियो की संख्या अब 232 हो चुकी है और वहां 1700 लोग घायल भी हुए। आपको बता दे कि इजराइल की नौसेना विदेश के कई दक्षिणी इलाके लेकिन बीच में होने वाले हमले को नाकामयाब भी किया है।चलिए जानते हैं कि अब तक इसराइल और हमास के बीच हो रही जंग के बीच क्या कुछ हुआ है?
इतने लोगों की गई जान
- हम आपके मिसाइल हम लोग के चलते इजराइल में सैकड़ो लोगों की मौत हो गई जहां इसराइल डिफेंस छोड़ने बताया है कि नौसेना ने हम आज के साथ लड़ाकू विमान को टारगेट किया था और उन पर हमला किया था जिसके बाद ही जीकिम बीच से भाग निकले। इस हमले के कारण कई एयर इंडिया फ्लाइट्स को कैंसिल भी किया जा चुका है। वही गाजा पर इजरायल की बमबारी रविवार के दिन हुई थी। जहां एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गाजा सिटी के ऊपर हवाई हमले की आवाज आती रही। वर्तमान में हुई है स्ट्राइक में कितने लोगों की जान गई इसकी कोई भी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
- सबसे बड़ी बात की इजराइल सेना ने यह बताया है कि हम आज के हमले में इसराइल कमांडर की भी मौत हो गई है वही हम आज में यह दावा किया है कि उसने दर्जनों इजरायलों को बंधक नहीं बनाया बल्कि उनकी संख्या कई गुना जाता है। इसराइल हमास के बीच चल रही इस लड़ाई के बीच राजधानी तेल अभी जाने वाली दर्जनों फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा अमेरिका एयरलाइंस एयर फ्रांस, अमीरात, रायनएयर और एगेन एयरलाइंस ने तेल अवीव में उड़ान नहीं भरने का फैसला किया है।