अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रपं ने शुक्रवार को को ट्वीट करते हुए कहा कि '20 जनवरी को जो बाइडेन के शपथ समारोह में नहीं जाऊंगा। बता दे कि 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद कि शपथ लेंगे. बाइडेन के समक्ष खड़े हो कर ट्रम्प हार का सामना नहीं करना चाहते, इसी कारण ट्रम्प ने शपथ समारोह में जाने से इंकार कर दिया । बता दे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं, जो बहुमत से ज्यादा हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार छोड़ने से पहले अपने करीबी सहयोगियों के साथ स्वयं को माफी देने की संभावना पर चर्चा की है। ट्रंप को पद से हटाए जाने की तेज होती मांग के बीच अमेरिकी मीडिया ने ऐसी खबर दी है।सीएनएन के अनुसार ऐसी कुछ बातचीत बातचीत हाल के हफ्तों में हुई और ट्रंप ने आत्म-क्षमा के कानूनी और राजनीतिक परिणामों को लेकर चर्चा की।
बुधवार को ट्रंप के हजारों समर्थक यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में घुस गए और संसद के संयुक्त सत्र को बाधित करने की कोशिश की। संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उस समय संसद के संयुक्त सत्र में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि होनी थी। ट्रंप समर्थकों की पुलिस के साथ झडप भी हुयी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी।इस घटना के बाद डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों ने समान रूप से ट्रंप के आचरण की आलोचना की।