BREAKING NEWS

'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾

बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद बीते चार दिन में 3 बड़ी हत्याएं और एक पत्रकार को मारी गोली

बिहार में अभी हाल ही में विधानसभा चुनावों की घोषणा की गई है और इसी दौरान बीते चार दिन में 3 बड़ी हत्याएं हो चुकी है, अपराध करने वालों के हौंसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े एक पत्रकार को भी गोली मार दी जाती है इससे पता चलता है इनमें प्रशासन का बिलकुल भी खौफ नहीं हैं, आपको बता दें कि बिहार के गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार राजन पांडेय को अपराधियों ने गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। गोली लगने से पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक माझागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार क्षेत्र में पत्रकार राजन पांडेय अपने घर से सुबह निकलकर कहीं जा रहे थे, तभी बुलेट बाइक पर सवार होकर आए तीन लोगों ने उन्हें गोली मार दी।

गोली लगने के बाद राजन वहीं पर गिर गए। घायल अवस्था में पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से गोपालगंज सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गोरखपुर जाते समय पत्रकार राजन पांडे ने राजेंद्र यादव, राजकुमार सिंह और नन्हें सिंह का नाम बतौर आरोपी लिया है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अन्य हत्यायों की बात करें तो सोमवार की रात समस्तीपुर के सबसे रिहायशी इलाके में रिंकू चौधरी नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिंकू चौधरी काशीपुर गर्ल्स हॉस्टल के पास स्थित अपने घर के पास बैठे थे और अपराधियों ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया।

इससे पहले रविवार को गोपागलगंज से सटे सिवान जिले में अपराधियों ने बाइक से घर लौट रहे बलऊ पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह उर्फ दरारी सिंह को गोली मार दी थी।

शनिवार-रविवार की ही रात सिवान के ही नौतन थाना क्षेत्र के अगौता गांव के रहने वाले रिटायर्ड SI गोरख प्रसाद की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।