सेना भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' को लेकर बिहार की सड़कों पर संग्राम जारी है। लगातार तीसरे दिन भी युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। बीते दिनों की तरह शनिवार सुबह भी युवाओं का हुजूम सड़कों पर उतर आया। वहीं आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को लेकर राज्य में अब तक 650 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ट्रक और बस आग के हवाले
जहानाबाद जिले के टेहटा में शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी। इस दौरान उन्होंने पथराव भी किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। प्रदर्शनकारियों की ओर से आगजनी और पथराव की खबर पाकर जहानाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए।
अब तक 170 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
बिहार में हुए उपद्रव में कुछ कोचिंग सेंटरों की भूमिका सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल पर कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और व्हाट्सऐप संदेश मिले। हम उस सामग्री के आधार पर कोचिंग सेंटरों की भूमिका की जांच कर रहे हैं। जिन कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता स्थापित होगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमने महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया है। हम छात्रों से शांतिपूर्वक विरोध करने की अपील करते हैं। दानापुर रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के आरोप में अब तक 170 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 46 को गिरफ्तार किया गया है।
प्रदर्शन को देखते हुए पटना के डाक बंगला क्रॉसिंग पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। अगर विरोध शांतिपूर्ण है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर इस दौरान हिंसा हुई तो हम कार्रवाई करेंगे।
12 जिलों में इंटरनेट बंद
उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए से अब बिहार सरकार के गृह बिहार ने बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में इंटरनेट सेवा को बंद रखने का निर्देश दिया है।
गृह विभाग के आदेश के अनुसार 18 जून को विभिन्न पार्टियों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर राज्य सरकार ने 12 जिलों में फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर किसी तरह का मैसेज आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया है। यह 19 जून तक प्रभावी रहेगा। इधर, पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया सदर में धारा 144 लगा दी गई है।