BREAKING NEWS

आज का राशिफल (28 मार्च 2023)◾भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾

अग्निपथ : बिहार में आज भी बवाल, जहानाबाद में बस और ट्रक में लगाई गई आग, हुआ पथराव

सेना भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' को लेकर बिहार की सड़कों पर संग्राम जारी है। लगातार तीसरे दिन भी युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। बीते दिनों की तरह शनिवार सुबह भी युवाओं का हुजूम सड़कों पर उतर आया। वहीं आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को लेकर राज्य में अब तक 650 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ट्रक और बस आग के हवाले

जहानाबाद जिले के टेहटा में शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी। इस दौरान उन्होंने पथराव भी किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। प्रदर्शनकारियों की ओर से आगजनी और पथराव की खबर पाकर जहानाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए।

अब तक 170 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

बिहार में हुए उपद्रव में कुछ कोचिंग सेंटरों की भूमिका सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल पर कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और व्हाट्सऐप संदेश मिले। हम उस सामग्री के आधार पर कोचिंग सेंटरों की भूमिका की जांच कर रहे हैं। जिन कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता स्थापित होगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमने महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया है। हम छात्रों से शांतिपूर्वक विरोध करने की अपील करते हैं। दानापुर रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के आरोप में अब तक 170 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 46 को गिरफ्तार किया गया है।

प्रदर्शन को देखते हुए पटना के डाक बंगला क्रॉसिंग पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। अगर विरोध शांतिपूर्ण है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर इस दौरान हिंसा हुई तो हम कार्रवाई करेंगे।

12 जिलों में इंटरनेट बंद

उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए से अब बिहार सरकार के गृह बिहार ने बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में इंटरनेट सेवा को बंद रखने का निर्देश दिया है।

गृह विभाग के आदेश के अनुसार 18 जून को विभिन्न पार्टियों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर राज्य सरकार ने 12 जिलों में फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर किसी तरह का मैसेज आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया है। यह 19 जून तक प्रभावी रहेगा। इधर, पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया सदर में धारा 144 लगा दी गई है।