BREAKING NEWS

ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾

दुर्गा मां का पट खुलते ही विधायक रीतलाल पहुंचे,कहा- बिहार के साथ देश आगे बढ़े यही दुर्गा मां से प्रार्थना करता हूं

पंजाब केसरी महासप्‍तमी के दिन मां का पट खुलने के साथ बिहार उल्लास में डूब गया है। भक्त पूजा व दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं। हालांकि, कोरोना से बचाव को लेकर एहतियात भी बरते जा रहे हैं। बिहार में कोरोना गाइडलाइन के बीच दुर्गापूजा की चारो तरफ धूम देखी जा रही है।  पटना के कई इलाकों में मां दुर्गा का दरबार सज चुका है। 

पूजा पंडालों में मां की पूजा अर्चना को लेकर भक्त पहुंचने लगे हैं। राजधानी पटना के मछुआटोली, मारूफगंज मंडी समेत अन्य पंडालों में मां का पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ने लगी है। 

वही आज हड़ताली मोर के  पास  बोरिंग रोड में पहलवान मार्केट में भारत माता पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन की गई जहां पर आज मुख्य अतिथि के रूप में दानापुर के विधायक रीतलाल यादव अपने कार्यकर्ता के साथ मां दुर्गा से दर्शन और प्रार्थना किया 

रीतलाल यादव ने कहा कि बिहार के साथ देश आगे बढ़े पूजा पंडाल में उपस्थित समीर कुमार संतोष कुमार राहुल कुमार उर्फ छोटू यादव राहुल कुमार अभय कुमार संजय कुमार अजय  यादव पिंकू कुमार मिट्ठू सुनील मोहित और कृष