BREAKING NEWS

आज का राशिफल (22 मार्च 2023)◾Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान रहा केंद्र , 6.6 रही तीव्रता◾आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾

बिहार उधोग विभाग को पेपरलेस बनाने की दिशा में बड़ा कदम , ईऑफिस लांच

  पटना जेपी चौधरी : बिहार में उद्योग लगाने की प्रक्रिया को बेहद आसान करने की दिशा में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने एक ऐतिहासिक शुरुआत की है। बिहार में उद्योग लगाने के लिए आवेदन, जरुरी लाइसेंसज समेत कई तरह की सुविधाएं उद्योगपतियों को घर बैठे उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने ई-ऑफिस लांच किया है।

ईआफिस को लांच करने के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी लगातार कोशिश है कि बिहार में उद्योग लगाने वालों को ज्यादा भाग दौड़ न करना पड़े, उन्हें एक टेबल से दूसरे टेबुल के चक्कर न काटना पड़े, इसके लिए हमने आज से एक बड़ी शुरुआत की है। ईऑफिस का मतलब है कि आप एक जगह ऑनलाइन आवेदन करें और निश्चिंत हो जाएँ। लाइसेंस से लेकर जो भी जरुरी प्रक्रिया, परमिशन या सुविधाएं हैं वो बिहार में उद्योग लगाने की चाह रखऩे वालों को घर बैठे मिलेंगी।

आवेदन की स्थिति घर बैठे कर सकेंगे चेक

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ई-ऑफिस की सबसे खास बात ये है कि उद्योगपति अपने आवेदन के बारे में स्थिति यानी स्टेटस ऑनलाइन ही चेक कर सकेंगे। उऩ्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम लगातार इज ऑफ डूंईग बिजनेस की रैंकिंग सुधारने की दिशा में कोशिश कर रहे हैं। कई तरह की शुरुआत हमने की है। उसमें से एक बड़ी शुरुआत ईऑफिस भी है। 

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उद्योग विभाग से संबंधित कार्यों को और पारदर्शी बनाने की दिशा में भी ईऑफिस बेहद कारगर होगा। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने ईऑफिस की शुरुआत करने के साथ कम्प्यूटर के माउस से एक क्लिक के जरिए एक फाइल को भी मंजूरी दी।

उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से उद्योग लग रहे हैं और बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज ही यानी बुधवार को एसआईपीबी की बैठक हुई जिसमें 31 नई औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना के लिए करीब 250 करोड़ के प्रस्ताव को स्टेज 1 क्लियरेंस दिया गया है और 30 करोड़ की लागत से शुरु होने वाली 6 औद्योगिक ईकाईयों को फाइनेंशियल क्लियरेंस भी दिया गया है।

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी तो ये कोशिश है कि पटना आने से पहले ही उद्योग जगत के लोगों की काफी जरुरतें पूरी हो जाएं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम दिल्ली में भी निवेश कार्यालय बना रहे हैं। इसके लिए कनॉट प्लेस में जगह हमारे पास है। 

ई ऑफिस के जरिए उधोगपतियों के लिए आवेदन की जल्द स्वीकृत होगीं

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा सिंगल विंडो क्लीयरेंस की दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं। ईऑफिस के जरिए हम उद्योगपतियों के निवेश के आवेदनों को तेजी से स्वीकृति देने के साथ उन्हें जरुरी सुविधाएं मुहैया कराएंगे तो सिंगल विंडो क्लीयरेंस के जरिए उद्योगपतियों को सिर्फ एक जगह से उद्योग के लिए आवेदन करने से लेकर उद्योग लगाने के जरुरी परमिशन्स देने की कोशिश होगी। इससे उद्योग जगत के लोगों का समय बचेगा और वो अपना पूरा ध्यान में बिहार में उद्योग को सफल बनाने की तरफ लगा सकेंगे।

उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार के औद्योगिकीकरण के लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करने के लिए हम दिन रात कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम दिल्ली मुंबई में इंस्वेस्टर मीट भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम बियाडा में भी तेजी से रिफॉर्म कर रहे हैं, एक बड़ा निर्णय लिया गया है कि 10 हजार स्कावयर फीट से कम का प्लॉट लॉटरी के जरिए बिहार में उद्योग लगाने के इच्छुक आवेदकों को मिलेगा और उससे बड़े जो प्लॉट हैं, वो ई ऑक्शन के जरिए आवंटित किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि आने वाले 100 दिनों में हमें जितना रिफॉर्म हमें करना है, वो कर देंगे।