BREAKING NEWS

JP नड्डा ने राहुल गांधी से किया सवाल, क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?◾ Manipur Violence: नहीं बुझ रही मणिपुर में हिंसा की आग,10 जून तक बढ़ाई गई इंटरनेट पर पाबंदी◾राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं Anniversary के अवसर पर आयोजित समारोह में हुई शामिल ◾punjab: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई◾केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कल अखिलेश यादव से मिलेंगे CM अरविंद केजरीवाल◾घर में नहीं लगा सकते तो केवल एक दिन इस पेड़ को केवल छू लेना,दरिद्र रोडपति भी बनेगें मालामाल ◾राष्ट्रपति मुर्मू ने सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात की, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा◾आज का राशिफल (06 जून 2023)◾ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ओडिशा ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बारे में पीएमओ को देंगे जानकारी◾जेपी नड्डा ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से की मुलाकात, बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां ◾सरकारी सूत्र से हुआ बड़ा खुलासा, सीएजी रिपोर्ट का चुनिंदा तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, रेलवे जल्द ही संसद को जवाब देगा◾West Bengal Politics: बायरन बिस्वास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधायक पद खारिज करने के लिए HC में याचिका दायर ◾नामीबिया के उप प्रधानमंत्री नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ओडिशा हादसे में पीड़ितों से मिलेंगी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ◾Pakistan: ‘इस साल अक्टूबर में होंगे चुनाव’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया ऐलान ◾विश्व पर्यावरण दिवस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा - 'पर्यावरण और मानव जाति परस्पर जुड़े हुए हैं'◾भारतीय नौसेना का जहाज सतपुड़ा इंडोनेशिया पहुंचा,बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास कोमोडो में लेगा भाग ◾पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया रेलवे की ड्यूटी पर लौटे, आंदोलन को लेकर कही ये बात ◾

2 अप्रैल को मिलर हाई स्कूल मैदान में धोबी अधिकार रैली आयोजित किया जाएगा: श्याम रजक

पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम रजक  ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि  दिनांक 2 अप्रैल 2023 को धोबी अधिकार सम्मेलन मिलर हाई स्कूल मैदान पटना में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने  बिहार के धोबी परिवार की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए भारत सरकार एवं बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे। साथ ही यह भी बताएं कि बिहार के राजनीतिक में धोबी समाज का उपेक्षा किया जा रहा हैं।प्रशासनिक कार्यों में शोषण हो रहा है। आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी आज भी धोबी समाज वहीं पर है। साथ ही यह भी कहा कि कपड़ा धोने वाले धोबीयों का रोजगार छीना जा रहा है। श्रमिक महिलाओं का विकास, टोला सेवक के समान शिक्षामित्र के समान वेतन इत्यादि समस्याओं पर बोलते हुए माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार ने वर्ष 2013 में घोषणा किया की न्यू कैपिटल धोबी घाट को आधुनिक धोबी घाट बनाएंगे तथा संत गाडगे बाबा की मूर्ति का अनावरण करते हुए घोषणा किया था कि आधुनिक धोबी घाट का निर्माण किया जाएगा। तथा संत गाडगे महाराज के प्रतिमा  का सौन्दर्यीकरण कर पार्क का निर्माण किया जाएगा, परंतु आज तक नहीं हुआ है। दिनांक 0२ अप्रैल २०२३ को सम्मेलन मे बिहार के लाखों धोबी समाज के लोग सम्मिलित होगें ।आगामी 2 अप्रैल 2023 को मिलर स्कूल मैदान में आयोजित धोबी अधिकार रैली का आयोजन धोबी के राजनैतिक, प्रशासनिक हिस्सेदारी एवं आर्थिक, शैक्षणिक उन्नति के लिए आयोजित किया गया है।  जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम रजक  होंगे।  विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री दसई चौधरी तथा बहराइच उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद सर्वश्री कमांडो कमल किशोर, झारखंड पलामू के पूर्व सांसद श्री कामेश्वर बैठा  तथा झारखंड पलामू के पूर्व सांसद श्री ब्रज मोहनराम  एवं हरियाणा से एबीडीएम के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री अमित खत्री  सम्मिलित होंगे। साथ ही पूर्व विधायिका श्रीमती  बेबी कुमारी , एबीडीएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बी एल वैश्नयंत्री , राष्ट्रीय सचिव श्री देवेंद्र रजक जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार  सहित रजक समाज के कई पूर्व विधायक एवं नेतागण संबोधित करेंगे।

आज संवाददाता सम्मेलन में प्रहलाद कुमार, बीएल वैश्नयंत्री, राम विलास प्रसाद, देवेंद्र रजक, आशीष रजक एवं राकेश रंजन भी उपस्थित थे।