गुरू गोविंद सिंह जी जयंती की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने किया समीक्षात्मक बैठक - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

गुरू गोविंद सिंह जी जयंती की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने किया समीक्षात्मक बैठक

जगजोत सिंह,आर.एस.जीत सहित पटना और वैशाली जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं गुरूद्वारा प्रबंधन समिति महासचिव के सदस्यगण उपस्थित थें।

पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में तख्त श्रीहरिमंदिर गुरूद्वारा के प्रांगण स्थित सभा कक्ष में गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 352वीं जयंती की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। जयंती का कार्यक्रम तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी एवं कंगन घाट, पटना सिटी में दिनांक 11 जनवरी, 2019 से 14 जनवरी, 2019 तक होना है, जिसमें दिनांक 11.01.19 को प्रभात फेरी पूर्वा0 04 बजे से 08 बजे तक, दिनांक 12.01.19 को कीत्र्तन दरवार 04 बजे अप0 से 12 बजे मध्य रात्रि तक, दिनांक 13.01.19 को मुख्य दीवान 09.20 बजे से 12.20 तक तथा 14.01.19 को प्रकाशोत्सव 01.20 बजे पूर्वा.तक होगी।

जिलाधिकारी ने अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था को प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यगण सभी कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा सिख समुदाय बेहतर कार्य कर के जितनी बेहतर छवि पिछलीबार बनाई थी, उससे भी बेहतर छवि बनाया जाए एवं भव्य आयोजन किया जाय, ताकि दूर-दूर से आने वाले सिख श्रद्धालुगण श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व का सुखद अनुभूति लेकर जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समय बहुत कम है, तेजी से काम करें, कहीं से रिलैक्स होने कि आवश्यकता नहीं है।

तैयारी ससमय पूरा हो जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जितने सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति होती है उसका प्रोपर ब्रीफिंग होना चाहिए तथा उन्हें ड्रेस में रहना चाहिए। इसका प्रोपर मॉनिटरिंग नगर निगम द्वारा की जाय। आवासन स्थल पर लाईट एवं जेनरेट की व्यवस्था नजारत उप समाहत्र्ता करेंगे तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत पटना सिटी अंचल लाईट की पूर्ण व्यवस्था करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के आवासन हेतु बनाये गये कंगन घाट स्थित टेंट सिटी में श्रद्धलुओं के आते ही रूम हिटर लगा दिया जाय। टेंट सिटी के प्लेट फॉर्म के उपर उलेन कार्पेट के साथ गद््दा का व्यवस्था हो, नहाने के लिए बाथरूम, टॉयलेट एवं फायर टेंडर की व्यवस्था किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कंगन घाट पर 5000 श्रद्धालुओं को टहरने के लिए इंगलिश पैटर्न 201 तथा डॉरमेट्री 75 बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 25 स्कूलों को भी आवासन स्थल के रूप में चयनित किया गया। अवासन स्थल पर चिकित्सा दल एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सिविल सर्जन, पटना करेंगे। जिलाधिकारी ने आवासन कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाली यात्रियों की संख्या का आकलन कर आवास स्थलों का समुचित प्रबंधन करें।

टेंट सिटी में समुचित प्रबंधन हो। वैकल्पिक आवासन स्थलों की पहचान सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी पटना सिटी एवं पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि आवासन स्थलों एवं पटना सिटी क्षेत्र में 24 घंटे सफाई की व्यवस्था हो। नालों की उड़ाही, मरम्मति तथा ढकने का कार्य किया जाय। नियमित फॉगिंग की व्यवस्था की जाय तथा सफाई व्यवस्था की सुचित संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाय। सभी सरकारी अवासन स्थलों पर अस्थायी शौचालय का निर्माण, पूर्व से निर्मित शौचालयों का रख-रखाव कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी. करेंगे।

पूर्व से उपलब्ध सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई एवं आवश्यकतानुसार चलंत शौचालयों की व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने कार्यापालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण यांत्रिकी प्रमंडल एवं मुख्य अभियंता बिहार राज्य जल पर्षद को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार जलापूर्ति की व्यवस्था, नया बोरिंग एवं पाईप लाईन विस्तारिकरण की व्यवस्था की जाय।

मुख्य आवास स्थल सहित सभी आवास स्थलों पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, कंगन घाट पर विद्युत एवं रौशनी की व्यवस्था, पार्किंग स्थल, मुख्य कार्यक्रम स्थल, आस-पास का क्षेत्र, आवासन स्थल एवं मुख्य मार्गों पर रौशनी की वैकल्पिक व्यवस्था तथा स्ट्रीट लाईट, फ्लाई ओभर की लाईट, मुख्य मार्गों की लाईट एवं हाई मास्ट लाईट परियोजना निदेशक बुडको एवं कार्यपालक पदाधिकारी पटना सिटी एवं पटना नगर निगम करेंगे।

निर्वाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ट्रांसफरमर सहित लूज बिजली के तार पोल की मरम्मति अतिरिक्त ट्रांसफरमर की व्यवस्था, टेंट सिटी में विद्युत व्यवस्था सहित विद्युत आपूर्ति केन्द्रों में पदाधिकारी एवं विद्युत कर्मियों की राउण्ड का क्लॉक की व्यवस्था महाप्रबंधक पेसू करेंगे। ट्रैफिक प्लान के अनुरूप यातायात पुलिस एवं ट्रैफिक पोस्ट की व्यवस्था राजेन्द्र कुमार भील नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पुलिस अधीक्षक यातायात करेंगे। पटना सिटी क्षेत्र में सरकारी भूमि पर पार्किंग स्थल का चयन एवं व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात तथा जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा।

पीएमसीएच, आईजीआईसी, एनएमसीएच, गुरू गोविन्द सिंह अस्पताल, आईजीआईएमएस सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा हेतु विशेष तैयारी एवं अतिरिक्त आपात कक्ष की व्यवस्था सिविल सर्जन पटना सुनिश्चित करें। मुख्य गुरूद्वारा सहित मुख्य आवासन स्थलों के पास अग्निशमन हेतु फायर टेण्डर की प्रतिनियुक्ति जिला लेखा पदाधिकारी तथा जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी-सह अग्निशमन सेवायें द्वारा सुनिश्चित किया जाय।

पटना सिटी स्थित विभिन्न खतरनाक गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग, सीढ़ी, चेतावनी, साईनेज की व्यवस्था भूमि सुधार उप समाहत्र्ता पटना सिटी एवं कार्यपालक अभियंता पटना सिटी के द्वारा सुनिश्चित किया जाय। पटना सिटी क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रों में पथ निर्माण, उनके चौड़ीकरण एवं मरम्मति हेतु कार्यान्वित योजनाओं का रख-रखाव अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी तथा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, पटना सिटी सुनिश्चित करेंगे।

विभिन्न अतिक्रमित स्थलों से अतिक्रमण हटाना यथा, पटना साहिब रेलवे स्टेशन एवं आस-पास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, पटना सिटी करेंगे। पटना साहिब रेलवे स्टेशन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन एवं अन्य सम्बद्ध रेलवे स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सहित सौन्दर्यीकरण वरीय उप समाहत्र्ता, पटना सुनिश्चित करेंगे।

पटना एवं पटना सिटी स्थित रेलवे स्टेशनों/एयरपोर्ट से लेकर पटना सिटी क्षेत्र तक में चयनित स्थलों पर विभिन्न प्राकर के आवश्यक साईनेज का व्यवस्था जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी तथा परियोजना निदेशक आत्मा सुनिश्चित करेंगे। पटना जक्शन, राजेन्द्र नगर एवं पटना साहिब रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के साथ-साथ में आई हेल्प यू काउन्टर इत्यादि की संख्या का आकलन एवं तद््नुसार अधिष्ठापन अपर समाहत्र्ता विधि-व्यवस्था करेंगे। पटना सिटी क्षेत्र में कार्यक्रम स्थल, कंगन घाट, गुरूद्वारा एवं मार्ग में विभिन्न स्थलों पर हेल्प डेस्क की स्थापना हेतु स्थल का चयन एवं अधिष्ठापन वरीय उप समाहत्र्ता, पटना सुनिश्चित करेंगे।

रिंग सर्विस बस के परिचालन हेतु बीएसआरटीसी से आवश्यक समन्वय कर वाहन उपलब्ध कराने का कार्य जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि को गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि पटना सिटी में आवारा पशुओं के कारण काफी कठिनाई हो रही है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी पटना सिटी अंचल, नगर निगम पटना को निर्देश दिया कि विशेष अभियान चला कर आवारा पशुओं को पकडक़र गौशाला पहुंचायें।

बैठक में जिलाधिकारी ने नजारत उप समाहत्र्ता को निर्देश दिया कि सीसीटीवी एवं वाच टावर की व्यवस्था करायें तथा बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण करेंगे। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने गुरूद्वारा में जा कर पूजा अर्चाना की तथा प्रकाश पर्व के सफल आयोजन की कामना की। बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, जिलाधिकारी वैशाली राकेश्वर रौशन, सिटी एसपी पूर्वी राजेन्द्र कुमार भील, पुलिस अधीक्षक वैशाली मानवजीत सिंह ढिल्लन ,गुरूद्वारा प्रबंधन समिति पूर्व सदस्य महेन्द्र सिंह छाब्ड़ा,सरदार राजा सिंह,मनोज त्रिवेदी, जगजोत सिंह,आर.एस.जीत सहित पटना और वैशाली जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं गुरूद्वारा प्रबंधन समिति महासचिव के सदस्यगण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।