BREAKING NEWS

कांग्रेस नेता ने CBI को लिखा पत्र,शाह के कोनराड संगमा सरकार को भ्रष्ट बताने वाले बयान की जांच की मांग की◾ED दिल्ली आबकारी नीति मामले में दूसरे पूरक आरोप पत्र के लिए तैयार, जुटाए कुछ और अहम सबूत◾दुबई से लाया Duty Free शराब, फ्लाइट में ही बनाने लगा पैग, अनुचित व्यवहार करने पर दो लोग गिरफ्तार◾PM मोदी ने डॉ. लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- दूरदृष्टि को साकार करने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत◾कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चेक-पोस्ट पर 1.90 करोड़ नकदी की गई जब्त◾आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾

पेट्रोलियम प्रदाथों की मूल्य वृद्धि कर आमजनों को लूट रही सरकार : ललन कुमार

सुल्तानगंज के कांग्रेस प्रत्याशी सह युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने संवाददाता सम्मलेन में कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों और गैस सिलेंडर के बढ़ते मूल्य से ध्यान भटकाने के लिए ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यावरण के नाम पर बैटरी चालित गाड़ी चलाने की बात करके किसानों, मजदूरों एंव आमजनों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं मुख्यमंत्री जी यह बताएं कि वर्तमान में जो डीजल और पेट्रोल से गाड़ियां सड़कों पर चल रही है उनका क्या होगा ? 

खेतों में ट्रेक्टरों से जोताई होती है उसका क्या विकल्प है सिंचाई मे इस्तेमाल होने वाले डीजल हो या फसलों की ढ़ुलाई सब कुछ डीजल पर ही तो आश्रीत है। ऐसे मे बिहार के गरीब किसानों का बोझ कम करने का राज्य सरकार के पास क्या उपाय है?सरकारी तेल कंपनियां पिछले एक हफ्ते से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढोतरी पर बढोतरी कर निम्न वर्ग और मध्यम वर्गीय परिवारों पर बोझ बढाए जा रही है। ईंधन की कीमतों को लेकर सरकार ने लूट मचा रखी है। सरकार द्वारा आम आदमी की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाकर लूटा जा रहा है जबकि वास्तविक कीमतें काफी कम हैं। सरकार ने एक राष्ट्र एक टैक्स के अंतर्गत जीएसटी लाया, लेकिन अब तक पेट्रोलियम पदार्थों के ऊपर किस दबाव के तहत जीएसटी का नियमावली लागू नहीं कर सकी है । क्या यह सिर्फ पेट्रोलियम कंपनियों और कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का जो केंद्र सरकार का अभियान है, उसका हिस्सा तो नहीं है । 

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अभी जो भारत में डीजल आ रहा है उसका वास्तविक मूल्य 33.46 तथा पेट्रोल का वास्तविक मूल्य 31.82 रुपये ही है, लेकिन बहुततेरी टैक्स तथा कंपनियों को नित्य प्रतिदिन फायदा के दृष्टिकोण से ही डीजल करीब 90 और पेट्रोल शतक के करीब पहुंच चुका है ।देश में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और इसको रोकने की दिशा में ना ही केंद्र सरकार चिंतित है और न ही बिहार सरकार इसको लेकर गम्भीर है। माननीय मुख्यमंत्री नितिश कुमार यदि पेट्रोल,डीजल और गैस की मुल्य वृद्धि को लेकर यदि सचमुच चिंतित हैं तो बिहार के गरीब किसानों, मजदूरों के हक में पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स में कमी करके आम जनता को राहत दे। इस मौके पर जेएमएम के संजय कुमार,तुषार यादव,अनामिका शर्मा, जेएमएम के मिडिया प्रभारी अमन यादव,गुफरान आलम उपस्थित थे।