बिहार के किशनगंज जिले में राज्य शिक्षा विभाग की लापरवाही का मामला एक बार फिर सामने आया है। शिक्षा विभाग सातवीं कक्षा के प्रश्न पत्र में कश्मीर को एक अलग देश बताया है। मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने महागठबंधन की सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है।
बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थापित सरकारी स्कूलों के लिए कक्षा 7 के प्रश्न पत्र में कश्मीर को भारत से अलग हिस्सा बताया गया है। मामला किशनगंज के एक स्कूल से सामने आया है। परीक्षा में पूछा गया कि पांच देशों- चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या कहा जाता है। इसी स्कूल की एक छात्रा ने बताया, "परीक्षा का पहला प्रश्न ही देश के लोगों को लेकर था। कश्मीर देश नहीं बल्कि एक राज्य है।"
मामला सामने आने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरोप लगाए कि ये सब सीमांचल में ही क्यों हो रहा है। बिहार सरकार कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग नहीं मानती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूरे सीमांचल क्षेत्र में हिंदी स्कूलों में शुक्रवार को बंदी करना और अब सातवीं कक्षा का यह प्रश्नपत्र, जो पूछता है कि नेपाल, चाइना, इंग्लैंड, हिंदुस्तान और कश्मीर में रहने वाले को क्या कहते हैं?
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा विवाद
ऐसा पहली बार नहीं है जब कश्मीर को लेकर परीक्षा में इस तरह का कोई सवाल किया गया हो। इससे पहले 2017 में भी इस तरह का मामला प्रकाश में आया था और इसी प्रश्न को तब भी पूछा गया था। तब भी इसे मानवीय भूल बताया गया था। एक बार फिर इस तरह का मामला सामने आने के बाद बीजेपी बिहार सरकार पर भड़क गई है।